*गुरुद्वारे में सम्मानित हुए सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, मुर्तुजा हुसैन रहमानी व मिन्नत गोरखपुरी*
ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर गोरखपुर में गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश पर्व के अवसर पर एक विशाल सत्संग एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के प्रधान सरदार जसपाल सिंह व उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य सरदार जगनैन सिंह नीटू के हाथों से धराधाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय को सर्वधर्म समभाव व वरिष्ठ पत्रकार मुर्तुजा हुसैन रहमानी पत्रकारता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एवं युवा समाजसेवी साहित्यकार एवं लेखक मिन्नत गोरखपुरी सामाजिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में दिए जा रहे निरंतर योगदान के लिए दुशाला भेंट करके स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल,गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार कामिल खान, अरशद जमाल समानी आदि उपस्थित रहे |
न्यू ग्लोबल हास्पिटल एवं नर्सिंग होम का फ़ीता काटकर सांसद ने किया उद्घाटन
गोला गोरखपुर बेहतर चिकित्सा सेवा पहुंचाना है सरकार का लक्ष्य : सांसद सरकार आमजन तक बेहतर चिकित्सा सेवा पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है।आमजन स्वस्थ रहकर ही राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं।उक्त बातें बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने कही। वे उपनगर गोला के सब्जी मंडी के पास स्थिय न्यू ग्लोबल हास्पिटल एवं नर्सिंग […]