गोरखपुर के लाल ई.माज़ नेशनल अवार्ड से हुए सम्मानित
: कानपुर स्थित राहुल कैसेल मे बालीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने किआ सम्मानित
गोखपुर। कानपुर मे आयोजित नेशनल स्काई अवार्ड बालीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री द्वारा गोरखपुर के ई.माज़ खान को नेशनल युथ इंटरपेन्योर अवार्ड से सम्मानित किया। मालूम हो की माज़ खान सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद उनकी रुचि के फिटनेस इंडस्ट्रीज के तरफ होती चली गई जिसमे रुचि के साथ लीन हुए तो वो मिस्टर यू : पी एवं मिस्टर एशिया भी 2019 मे बने। वही इंजीनियर होने के बाद फिटनेस लाइन की पढ़ाई की । 2020 मे उन्होंने अपना खुद का सपलिमेंट स्टोर की शुरुआत की वही नकली स्पलिमेंट बेचने वालो से लोगो को जागरूक करते आ रहे फ़ेंक को फेक मुहीम चलाना शुरु किया तथा लोगो को जी •एस •टी बिल का महत्व बताया । जिनके साथ सभी बड़ी छोटी कंपनियों ने भी मज़बूती से साथ दिया। आज केवल 23 वर्ष के युवा उधामी माज़ ने अपने 16 फ्रैंचाइज़ी स्टोर उत्तर प्रदेश मे खोल दिये जो सैकड़ो लोगो को रोजगार के साथ लोगो को नकली सपलिमेंट से जागरूक करते हुए ओरिजनल स्प्लोमेंट लोगो तक पहुचाने का कार्य कर रहे है। वही माज़ खान की इंडिया की पहली फिटनेस स्टोर कंपनी है जो नेपाल देश मे भी उसकी फ्रैंचाइजी जा रही है जो ऐसे गोरखपुर के युवा उधामी को बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री द्वारा कानपुर मे स्थित राहुल कैसल लान मे नेशनल युथ इंटरपेन्योर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे बड़े – बड़े उद्योगपति, एवम प्रतिष्ठीत समाजसेवी ,जिले के अधिकारी समेत आम जनमानस भारी संख्या मे उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ आर्ईoटीo सेल की बैठक संपन्न।
डाबरा समाचार 24 शमसुद्दोहा की रिपोर्ट- लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह के आवाहन पर प्रदेश के विभिन्न मंडल एवं जनपदों से आये हुए कर्मचारियों को अनुभवी ट्रेनरों द्वारा दारूल सफा विधायक सरकारी आवास भवन पर आर्ईoटीo सेल प्रभारियों ने प्रशिक्षण दिया इसमें मुख्य रूप से […]