*गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फर्जी मुकदमा वापस लेने का दिया आश्वासन, पत्रकारों में खुशी*
*गोरखपुर।* पत्रकार एकता संघ के कैंपियरगंज के तहसील अध्यक्ष रामानंद कुमार के ऊपर लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज करने के विरोध में एवं गोरखपुर के पत्रकार एकता संघ के संगठन मंत्री संजय गुप्ता एवं दुर्गा प्रसाद जी के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किए जाने के विरोध में पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों ने गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी से मुलाकात की। इस मुलाकात में पत्रकारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को फर्जी मुकदमों की जानकारी दी और उनसे उचित कार्रवाई की मांग की। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी ने पत्रकारों की बातों को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी और फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस आश्वासन से पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई। पत्रकार एकता संघ के सभी पदाधिकारी ने अपने पत्रकार बंधुओ के खिलाफ फर्जी मुकदमे को वापस दिलाने के लिए कदम से कदम चलने का आश्वासन भी दिया। वही पत्रकार एकता संघ के तहसील अध्यक्ष रामानंद कुमार का कहना है कि मेरे घर के बगल में उमेश चंद्र पुत्र नेबू लाल द्वारा मादक पदार्थ बेचा जाता है एवं बाहरी लोगों को बुलाकर पिलाया जाता है और वहां लोगों से आए दिन विवाद होता रहता है जिसका विरोध करने पर उक्त व्यक्ति ने फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जबकि उक्त व्यक्ति नशेड़ी है एवं गांजा भांग बेचता है। पत्रकार एकता संघ के तहसील अध्यक्ष रामानंद कुमार का कहना है कि इसमें कस्बा प्रभारी नितिन श्रीवास्तव जी के ऊपर आरोप लगाते हुए मात्र 2 घंटे में लूट का मुकदमा दर्ज कर दिया जो सरासर गलत है एवं फर्जी है।वह किसी राजनीतिक दवाब में आकर यह मुकदमा पंजीकृत किए हैं।इस मुलाकात में पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, जिला मंत्री अमित भारती, जिला महासचिव दबीर आलम, जिला संगठन मंत्री संजय गुप्ता, मंडल कार्यकारी सदस्य यूसुफ, फिरोजअहमद, जिला प्रचार मंत्री के के श्रीवास्तव, नागेंद्र दुर्गाप्रसाद, तहसील अध्यक्ष अहमद अजीज, फ्रेचर मंडल वरिष्ठ मंत्री अजय कुमार, मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल जायसवाल तहसील अध्यक्ष केंपियरगंज रामानंद कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप पांडे महामंत्री मुकेश कुमार रोशन अली समसुद्दोहा शिवेंद्र कुमार योगेंद्र अग्रहरि अकबर अली, मीडिया प्रभारी शत्रुघन शर्मा धर्मेंद्र कुमार साहनी राधेश्याम व अन्य जिले के पत्रकार बंधु मौके पर मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फर्जी मुकदमा वापस लेने का पत्रकारों को दिया आश्वासन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फर्जी मुकदमा वापस लेने का दिया पत्रकारों को आश्वासन गोरखपुर। 7 मई पत्रकार एकता संघ के कैंम्पियरगंज तहसील अध्यक्ष रामानंद कुमार के ऊपर लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज करने के विरोध एवं गोरखपुर के पत्रकार एकता संघ के संगठन मंत्री संजय गुप्ता एवं दुर्गा प्रसाद के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किए जाने […]