डाबरा समाचार / महताब खान / धुरियापार/ गोरखपुर देश के सैनिकों के सम्मान में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के केंद्रीय प्रमुख अनिल दूबे आजाद के निर्देशन प्रदेश प्रभारी ब्रृजनाथ तिवारी व मंडल अध्यक्ष राज नारायण ओझा की देख -रेख एवं जिला अध्यक्ष गोरखपुर राकेश शर्मा के नेतृत्व में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद गोरखपुर के पदाधिकारीगण, सदस्यों एवं प्रबुद्धजनों ने विकासखंड बेलघाट के ग्राम जैती में शौर्य यात्रा निकाली। प्राप्त बिबरण के अनुसार सैनिकों के सम्मान में निकाली गयी इस शौर्य यात्रा में सभी लोग हाथ मे तिरँगा लिए छठ माता मंदिर से शुरू कर वंदे सदा स्वदेशम् , येता दृशं स्वदेशम् । गंगा पुनाति भालम् , रेवा कटि प्रदेशम्।। के गान के साथ-साथ भारतीय सेना जिंदाबाद , वंदे मातरम् , भारत माता की जय का उद्घघोष करते हुये बेलघाट शाहपुर मुख्यमार्ग से पंडित हरि सहाय पी जी कॉलेज मार्ग पर स्थित सीआरपीएफ बटालियन के शहीद रामानंद यादव के स्मृति में निर्मित शहीद स्मारक पर पहुंची।जहां अमर शहीद रामानंद यादव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की जिला कोषाध्यक्ष रीना शुक्ला ने अमर शहीद रामानंद यादव की पत्नी लक्ष्मी देवी को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान नेताजी सभा सुभाष चंद्र बोस जिंदाबाद केंद्रीय प्रमुख मा अनिल दूबे आजाद जिंदाबाद शहीद रामानंद यादव अमर रहे भारत माता की जय के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजाय मान हो उठा। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिला संरक्षक शत्रुघ्न तिवारी जिला प्रभारी सलीम अख्तर, जिला उपाध्यक्ष पद्माकर मिश्रा, राजेश दीक्षित, जिला सचिव प्रदीप मिश्रा, मीडिया प्रभारी डॉ अजीत मिश्रा के साथ साथ क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के महताब खान, अजय जायसवाल, हरेंद्र यादव, संदीप विश्वकर्मा श्रीकांत यादव आदि के साथ क्षेत्र के प्रबुद्ध जन रवि शंकर पांडे पप्पू मिश्रा, अजय मिश्रा, आदर्श यादव, शफाकत अली, बालेंद्र यादव, सर्वेश यादव ग्राम प्रधान गौरगंज बाढू निषाद, रणविजय यादव, श्री भागवत यादव, रामकेश यादव, सुधाकर मौर्या, ओम प्रकाश मिश्रा, अरविंद मिश्रा, धर्मपाल गौड़, विपुल यादव, अविनाश यादव, पारुल मिश्रा, नरेंद्र यादव, अजय यादव, मुकेश यादव, राजन यादव, प्रमोद यादव, अनिल यादव, रितेश यादव आदि सहित बेलघाटथाने के एस आई आशीष त्रिपाठी व कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कैम्पियरगंज सपा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व० विक्रम यादव की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई
गोरखपुर कैम्पियरगंज गोरखपुर।कैम्पियरगंज 320 विधानसभा कैम्पियरगंज सपा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व० विक्रम यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके आवास पर सुबह नौ बजे से शौक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान क्षेत्र के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन एवं याद किया ।उनके द्वारा पार्टी के लिए किये […]