मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।।जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र ग्राम सभा- नेवाईजपार के रहने वाले समाजसेवी- आनंद दुबे के द्वारा सभी क्षेत्र वासियों को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई , समाजसेवी- आनंद दुबे ने कहा कि हमारे तरफ से हमारे क्षेत्र वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दिवाली की, साथ ही साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण किए तथा सभी लोगों से मुलाकात किए और सभी लोगों से मिलकर के दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दिए। समाजसेवी- आनंद दुबे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले लोगों के नाम कुछ इस प्रकार हैं- बाबा हार्डवेयर मटेरियल मालिक- सनी दुबे, अहिरौली प्रधान प्रतिनिध – राघवेंदर दुबे उर्फ नीतुल, समाजसेवी- रामजन्म यादव, भरत सिंह एवं इत्यादि लोग समाजसेवी- आनंद दुबे के साथ क्षेत्र में भ्रमण करके सबको दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दिए।।
राज्य कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर सरकार सहमत, अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने 15 दिनों में निस्तारण का दिया भरोसा
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा 2– हड़ताल का बजा डंका, पुरानी पेंशन नहीं देने वाली सरकार का कर्मचारी फूकेंगे लंका–रूपेश 1- आगामी 21 नवम्बर को सभी जिला/ ब्लाक मुख्यालय पर हड़ताल के समर्थन में होगा मतदान–मदनमुरारी शुक्ल गोरखपुर।11 नवम्बर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की राजधानी लखनऊ की बैठक से लौटे पदाधिकारियों ने गोरखपुर में बैठक […]