मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर ।। गोरखपुर में आज केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ महराज के साथ मिल कर चिल्लुपार को 1100 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी है जिसके लिए चिल्लुपार का प्रत्येक नागरिक गडकरी व मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करत रहा है ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए चिल्लुपार के लोकप्रिय विधायक, विधान मण्डल दल के सचेतक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आज हमारी विधानसभा चिल्लुपार के पश्चिमी छोर के निकट सिकरीगंज से बडहलगंज तक 39 किमी के हाईवे निर्माण के लिए 403 करोड़ का शिलान्यास तथा बडहलगंज से मेहरौना घाट तक 974 करोड की लागत से बनने हाईवे निर्माण के शिलान्यास में से 600 करोड़ रुपये चिल्लुपार में खर्च होंगे। जिसमें ओझवली से खडेसरी मेडिकल कालेज के पास तक बाईपास व अण्डरपास बनेगा ।
इसके अलावा 38 करोड़ की लागत से बने रामजानकी मार्ग के अवशेष भाग का लोकार्पण भी किया गया। इस प्रकार लगभग पूरे पूर्वांचल को सडक निर्माण के लिए आज दिये गये 10 हजार करोड़ में से लगभग 1100 करोड़ रुपये शानदार रामजानकी मार्ग निर्माण के लिए मिला है। जिसमें टू लेन सड़क 10 व 12 मीटर चौड़ी सड़क के साथ दोनो तरफ 1.5 मीटर का दोपहिया वाहन के लिए टू लेन विथ पेब्डशोल्डर सडक का निर्माण होगा तथा जगह जगह हाल्ट सेन्टर एवं जन सुविधा केन्द्र बनेंगे । विधायक- राजेश त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या से जनकपुर को जोडने वाले इस ऐतिहासिक व आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रामजानकी मार्ग से क्षेत्र में औद्योगिक विकास तथा निवेश में प्रोत्साहन के साथ साथ किसानों को नये रोजगार और कृषि उत्पादों के लाभदायी अवसरों का सृजन होगा तथा साधारण नागरिकों के समय व ईंधन का बचत तो होगी ही तथा पर्यावरण प्रदूषण में भी भारी कमी आयेगी । विधायक – राजेश त्रिपाठी ने बताया कि 70 की लम्बाई में बनने जा रहे इस हाईवे से चिल्लुपार की तस्वीर व तकदीर बदलने में बहुत बडी मदद मिलेगी उन्होने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के 7 लाख जनता की तरफ से डबल ईन्जन की सरकार को चिललूपार को मिले इस बड़े तोहफे के लिए बधाई देता हूँ ।
सनातन संस्कृति की रक्षा में आर्यसमाज की भूमिका महत्वपूर्ण- राजेश त्रिपाठी , बड़हलगंज में आर्यसमाज का सौवाँ वार्षिकोत्सव
मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिये आर्यसमाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महर्षि दयानन्द सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना कर हिन्दू संस्कृति रक्षा और उसमें व्याप्त हो रही कुरीतियों के निर्मूलन के लिये जो संघर्ष किया वह […]