*गोरखपुर: परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी, चेकिंग के बाद ही प्रवेश, सुरक्षा के घेरे में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा*
*गोरखपुर:* यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के लिए जिले के परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को सुरक्षा का अभेद्य किला तैयार किया गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश के लिए कड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। हर परीक्षा केंद्र पर पहले से तैनात सुरक्षा बलों ने पूरी सख्ती के साथ चेकिंग की व्यवस्था को अंजाम दिया, जिसके बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जा रहा है।
प्रवेश से पहले चेकिंग की इस कड़ी प्रक्रिया ने परीक्षा केंद्रों को सुरक्षा के किले में तब्दील कर दिया है। हर परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में बैठने से पहले जांच की कई परतों से होकर गुजरना पड़ रहा है। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, या कोई भी संदिग्ध वस्तु बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जा रही है।
यह सख्त व्यवस्था न केवल परीक्षा की निष्पक्षता को सुनिश्चित कर रही है, बल्कि इसे अभ्यर्थियों के लिए भी एक संदेश के रूप में पेश कर रही है कि उनके सपनों की राह में कोई शॉर्टकट नहीं, बल्कि ईमानदारी और कठिन परिश्रम ही सफलता का रास्ता है।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दुसरे दिन पहली पाली परीक्षा सकुशल संपन्न
*यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दुसरे दिन पहली पाली परीक्षा सकुशल संपन्न * गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली सकुशल संपन्न अधिकारी गण रहे भ्रमणशील। डीआईजी आनंद कुलकर्णी मंडलायुक्त अनिल ढींगरा जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव अग्रवाल पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक उत्तरी […]