मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर जिला संवाददाता// जनपद गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ- महेंद्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक यातायात धर्मेंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक यातायात अजीत कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक यातायात रामवृक्ष यादव एवं अन्य यातायात कर्मी द्वारा काली मंदिर तिराहा से कचहरी चौराहा तक गोलघर क्षेत्र में सड़क पर अनाधिकृत रूप से खड़े दो पहिया एवं चार पहिया वाहन जिससे यातायात बाधित हो रहा था, उन वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत अनाधिकृत रूप से खड़े 102 दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों का MV Act के अंतर्गत चालान किया गया तथा सड़क पर अतिक्रमण किए हुए ठेला- खोमचा को हटावाया गया तथा सभी को अवगत कराया गया कि अपने वाहन को मल्टी लेवल पार्किंग में ही खड़ी करें तथा आईटीएमएस के पी0ए0 सिस्टम द्वारा पार्किंग स्थल पर वाहनों को खड़ा करने हेतु पूर्व से ही लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।
माह-ए-रमज़ान : तरावीह की नमाज़ के लिए हाफ़िज़ व वक्त मुकर्रर
माह-ए-रमज़ान : तरावीह की नमाज़ के लिए हाफ़िज़ व वक्त मुकर्रर गोरखपुर। माह-ए-रमज़ान के साथ मस्जिदों में 22 या 23 मार्च से तरावीह की विशेष नमाज शुरू हो जाएगी। रमज़ान के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। रमज़ान में तरावीह नमाज़ का विशेष महत्व है। तरावीह में बीस रकात नमाज़ अदा की जाती है। तरावीह […]