गोरखपुर
गोरखपुर विश्वविद्यालय व उत्कृष्ट विदेशी विश्वविद्यालय कराएँगे ट्विनिंग, जॉइंट व ड्यूल डिग्री कोर्स, यूजीसी सयुंक्त उपाधि – 2022 विनिमय के अनुसार समिति गठित
यूजीसी के भारतीय व विदेशी संस्थानों के साथ डुअल डिग्री, जॉइंट डिग्री और ट्विन डिग्री कार्यक्रमों के लिए मंजूर गजेट नोटिफिकेशन- ‘भारतीय और विदेशी उच्चतर शिक्षा संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग विनिमय – 2022’ के अनुक्रम में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने उत्कृष्ट विदेशी विश्वविद्यालय के साथ ट्विनिंग, जॉइंट व ड्यूल डिग्री कार्यक्रमों का सञ्चालन करने हेतु समिति का गठन कर दिया है / प्रो० दिनेश यादव (निदेशक शोध) के संयोजकत्व में गठित समिति में डॉ रामवंत गुप्ता (निदेशक इंटरनेशनल सेल)- सदस्य-सचिव; डॉ सचिन कुमार सिंह (रसायन विज्ञान विभाग)-सदस्य व डॉ अम्बरीश श्रीवास्तव (भौतिक विज्ञान विभाग)-सदस्य के रूप में कार्य करेंगे
ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश के सर्वश्रेष्ट विश्वविद्यालय जो नैक मूल्याङ्कन में 3.01 व उससे अधिक स्कोर रखते हों अथवा NIRF श्रेष्ट 100 अथवा QS वर्ल्ड रैंकिंग में श्रेष्ठतम 500 में अपनी अर्हता रखतें हों, को विश्व के अन्य श्रेष्ट विश्वविद्यालयों के साथ सम्मिलित-डिग्री ऑफर कर सकने के लिए अर्ह कर दिया है / गजेट के अनुसार, ऐसे अर्ह भारतीय विश्वविद्यालयों को सयुंक्त उपाधि के लिए यूजीसी से पूर्व मंजूरी नहीं लेनी होगी व ऐसी डिग्री किसी भी अन्य भारतीय डिग्री की समकक्षता, लाभ, अधिकार व विशेषाधिकार रखेगी / इस कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले छात्र को सम्बंधित विदेशी विश्वविद्यालय से 30 प्रतिशत से अधिक क्रेडिट उत्तीर्ण करना होगा / दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने नैक मूल्याङ्कन में 3.78 स्कोर के साथ उक्त डिग्री के लिए अर्हता रखते हुए, यूजीसी, नई दिल्ली के निर्देशानुसार समिति का गठन कर दिया है जो पालिसी-डॉक्यूमेंट का निर्धारण, विनिमयन व अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिणक सहयोग के सरलीकरण की दिशा में कार्य करेंगी / उक्त शैक्षणिक सहयोग विनिमय से गोरखपुर विश्वविद्यालय के होनहार छात्र, विदेशी संस्थानों के पाठ्यक्रम के माध्यम से उच्च-शिक्षा को अंतरराष्ट्रीयकरण व बहुविषयक शिक्षा की ओर ले जा सकेंगे व विदेशी छात्रों के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय में अध्ययन, शैक्षणिक व बौद्धिक सहयोग आसान होगा
ट्विनिंग, जॉइंट व ड्यूल डिग्री कोर्स समिति :
प्रो० दिनेश यादव (निदेशक शोध) – संयोजक
डॉ सचिन कुमार सिंह (रसायन विज्ञान विभाग)-सदस्य
डॉ अम्बरीश श्रीवास्तव (भौतिक विज्ञान विभाग)-सदस्य
डॉ रामवंत गुप्ता (निदेशक इंटरनेशनल सेल)- सदस्य-सचिव
गोरखपुर सीएचसी परिसर में जलाया गया बायो मेडिकल बेस्ट कचरा
गोरखपुर सीएचसी परिसर में जलाया गया बायो मेडिकल बेस्ट कचरा जलाये गये बेस्टेज से गम्भीर बीमारी फैलने का खतरा बांसगांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में मेडिकल बायो बेस्ट कचरे मे लगी आग डाबरा समाचार के कैमरे में कैद हो गई।बायो बेस्ट कचरे को आज शाम हास्पिटल परिसर मे स्थित डाक्टर […]