*गोरखपुर सांसद के कर-कमलों से हुआ जे पी लाइब्रेरी का भव्य उद्धघाटन*
गोरखपुर शहर के रानीबाग में विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु बेहतरीन वातावरण व संसाधन उपलब्ध कराने के लिए जे पी लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ। उक्त प्रतिष्ठान का उद्घाटन गोरखपुर सदर के माननीय सांसद व सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री रविकिशन जी ने फीता काटकर किया | माननीय सांसद जी ने इस सुअवसर पर स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए जीवन में शिक्षा के महत्वों की चर्चा की व विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। जे पी लाइब्रेरी के प्रोपराइटर जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि लाइब्रेरी विभिन्न अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे वाई-फाई,एयर-कंडीशनर,आरो वाटर आदि से सुसज्जित है और विद्यार्थियों को अद्वितीय माहौल प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। उद्घाटन समारोह में शैलेश तिवारी,धनजंय पाण्डेय,गिरिजेश,सदानन्द,अनुराग,अमित,नन्दकिशोर,गौरव,मिन्हाज सिद्दीकी,आशुतोष,राजन ,अभिषेक,अनमोल,विशाल,विक्की आदि लोग उपस्थित रहें।
दीपावली को लेकर उरुवा थाने पर स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ मीटिंग
धुरियापार, उरुवा// महताब खान// दीपावली को मद्देनजर रखते हुए उरुवा थाना अध्यक्ष विकास नाथ ने थाने पर उरुवा और धुरियापार के स्वर्ण व्यवसाईयों की मीटिंग बुलाई। जिसमें सीओ गोला रत्नेश सिंह मीटिंग की अध्यक्षता की और व्यवसाईयों को खास करके स्वर्ण व्यवसाईयों को टप्पे बाजों और ठगो से सावधान रहने को कहा। स्वर्ण व्यवसाईयों को […]