*गोरखपुर 64 सदर लोकसभा इण्डिया गठबंधन की प्रत्याशी रहीं काजल निषाद की रेसिंग की साइकिल चोरी*
*गोरखपुर के थाना रामगढ़ताल में दर्ज हुआ मुकदमा*
*गोरखपुर l* गोरखपुर 64 सदर लोकसभा से इण्डिया गठबंधन की प्रत्याशी रहीं माननीया काजल निषाद की रेसिंग की साइकिल उनके आवास वसुन्धरा इनक्लेव, रामगढ़ताल, गोरखपुर से चोरी हो गई । इस रेसिंग की साइकिल से माननीया काजल निषाद जी सुबह मॉर्निंग जॉगिंग करतीं थीं।साइकिल चोरी की घटना की उम्मीद सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच जताई गई है। इस चोरी की घटना की सूचना FIR रामगढ़ताल थाने में दर्ज हो गई है। यह सुचना मिडिया को इम्तेयाज अहमद मिडिया प्रभारी ने दिया l