गोला गोरखपुर
एम्बुलेंस गाड़ियां भी नही हो पा रही पार
गोला तहसील मुख्यालय से जाने वाला गोला उरुवा सड़क मार्ग बीते दो दिनों से वाहनों के जाम से कराहता नजर आ रहा है।यह वाहनों का जाम निरन्तर कई घण्टो तक लगा रहता है।बीच मे अगर इस मुख्य मार्ग पर अगर मरीज या दुर्घटना ग्रस्त ब्यक्ति को लिए एम्बुलेंस की गाड़ी पड़ गयी तो मरीज व दुर्घटना हुए ब्यक्ति का काम रास्ते मे ही तमाम हो जाएगा उसे अस्पताल पहुचने की जरूरत नही पड़ेगी। सड़क जाम लगने का मुख्य कारण सूत्रों का कहना है कि एक तरफ तो सड़क पर लगे पेड़ो का कटान चल रहा है दूरी तरफ सड़क पर गिट्टिया ढोने वाले वाहन प्रमुख रूप से है। जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन को बराबर मिलने के बाद भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।
इस ब्यवस्था से सड़क मार्ग से सफर करने वालो को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।सफर करने वाले लोग शासन की ब्यवस्था को कोसते नजर आ रहे है।
प्राप्त बिबरण केअनुसार राम जानकी मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है।सड़क के किनारे लगे पेड़ो की कटान तीब्र गति से चल रहा है।और उस काटे गए पेड़ो के लकड़ियों को बोटा बना कर भारी भारी वाहनों पर लोड किया रहा है। दूसरी तरफ भारी भारी वाहनों से सड़क पर डालने के लिए गिट्टिया लायी जा रही है।दोनों तरफ से भारी भारी वाहनों के आवगमन से रास्ता जाम हो जा रहा है।जिसके कारण तो कभी कभी गोपालपुर से बिसरा गांव तक दोनों तरफ से वाहनों की लाइन लग जा रही है।किसी को कोई खास जरूरत अगर हो तब भी अगर बीच मे आ गया तो निकलना भारी पड़ रहा है।कभी कभी तो बीच मे एम्बुलेंस भी फंस जा रही है।जिससे अंदर लाये जा रहे मरीजों या दुर्घटना ग्रस्त लोगों को अस्पताल तक पहुचना भारी पड़ रहा है।अगर स्थानीय प्रशासन से अपील भी किया जाय तो सम्भवतः अपील स्वीकार नही हो सकती है। यह क्रम दो दिनों से इस सड़क मार्ग पर निरन्तर चल रहा है।इस प्रकरण को जब एस पी आर ए ग्रामीण दक्षिणी जितेंद्र कुमार को बताया गया तो उन्होंने कहा अभी हम दिखवाते है।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
गोला गोरखपुर पूरा देश आजादी का 78 स्वंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है इसी क्रम मे गोला नगर पंचायत मे स्थित A,J,M पब्लिक स्कूल में बच्चे, अध्यापक और मौजूद मुख्य हाफिज व एडोकेट इम्तियाज मंसूरी, विशिष्ट अतिथि एडोकेट व पत्रकार आकाश सिंह व पत्रकार नौशाद खान ने झंडारोहण कर देश पर अपनी […]