गोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत अबरुश ग्राम में भीषण चोरी बहु के रक्खे हुए गहने और लड़के के रक्खे हुए कैश पर चोरों ने किया हाथ साफ
प्राप्त सूत्रों के अनुसार
गोला थाना क्षेत्र के अबरूश ग्राम के शिवानंद के घर बीती रात में चोरों ने भीषण चोरी किया जिसमें शिवानंद के लड़के ने बताया कि बीती रात चोरों ने लगभग दो लाख कैश और लगभग 8 लाख के गहनो पर किया हाथ साफ चोरों ने उनके घर के दक्षिणी दीवार पर लगे खिड़की को तोड़ कर किया भीषण चोरी कि शिवानंद से बात करने पर पता चला कि घर के सभी लोग कहीं रिलेशन में गए हुए थे उनकी बहू भी मायके गई थी और उनका छोटा लड़का घर पर मौजूद था जो घर में बने बरामदे में घर बंद कर के सो रहा था सुबह जब नींद खुली तो इस लड़के को चोरी के बारे में पता चला और और लड़के ने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी उसके बाद थाने पर सूचना दी थाने से मौके पर प्रशासनिक टीम पहुंच कर मौके का निरीक्षण किया और आगे कि कार्यवाही का आश्वाशन दिया
परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है
रावतडांडी गांव में NIA की हुई छापेमारी आशंका मनी लॉन्ड्रिंग की बताई जा रही है
गोरखपुर खजनी से बड़ी खबर रावतडांडी गांव में NIA की हुई छापेमारी आशंका मनी लॉन्ड्रिंग की बताई जा रही है प्राप्त सूत्रो से खजनी गोरखपुर में शनिवार तड़के NIA की टीम ने बैंकॉक के बिजनेसमैन पन्ने लाल यादव के घर पर छापेमारी की। टीम ने पन्ने लाल के खजनी थाना क्षेत्र […]