गोला गोरखपुर
एक महीने में दो बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुके हैं चोर।
खाली घरों को चोर बना रहे हैं निशाना।
गोला थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को रोकने में पुलिस नाकाम दिख रही है। कई घरों में हुई चोरियों का खुलासा करने मे पुलिस पहले ही नाकाम रही है। वहीं चोर आये दिन लगातार एक के बाद एक चोरी को अंजाम दे रहे हैं।
नया मामला थाना क्षेत्र के ग्राम बेलनापार का है। परिवार समेत गोरखपुर रहने वाले विपिन कुमार राय पुत्र हरिश्चंद्र राय निवासी बेलनापार ने बताया कि मेरा परिवार गोरखपुर रहता है। बीते शनिवार दोपहर मे,मैं गोरखपुर से घर आया तो देखा की मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सभी ताले टूटे हुए है। कमरे में रखे गये आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था तथा इसमें रखा हुआ विदेशी सोने के चेन, दो अंगुठी, पेट का झाला, पायल, बिछुआ तथा 40000 नगदी को लेकर तकरीबन 7 लाख का समान गायब था। पीड़ित के द्वारा तहरीर के माध्यम से पुलिस को सूचित कर दिया गया। तुरंत मौके पर पंहुच कर एक बार फिर पुलिस जांच में जुट गयी।
एक हफ्ते पहले बड़ैला में हुई थी लाखों की चोरी
तकरीबन एक हफ्ते पहले थाना क्षेत्र के गिरीश पाण्डेय पुत्र राम सुभग पाण्डेय निवासी बड़ैला के घर चोरों ने लाखों पर हाथ साफ कर दिया था। पीड़ित परिवार सुरत में रहता है। यह भी मकान खाली पड़ा था।
गोला प्रभारी अश्विन कुमार तिवारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के उपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा जांच जारी है।
काम क्रोध मद लोभ मोह व्यक्ति के है पांच शत्रु: आचार्य धीरज जी
मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर 9956535149//व्यक्ति के जीवन के लिए काम क्रोध मद लोभ मोह यह पांच शत्रु है। इनके प्रभाव से सज्जन भी अपना विवेक खो देता है और गलत व्यवहार करने लगता है।उक्त बातें गोला ब्लाक केग्राम सभा बारानगर में स्थित काली माता मन्दिर पंचायत भवन परिसर में चल रहे श्री रामकथा […]