गोला गोरखपुर
नगर पंचायत गोला, जिले की दूसरी सबसे बड़ी नगर पंचायत बन चुकी है। लेकिन अभी उचित व्यवस्था न होने से नगरपंचयत का कूड़ा कचरा नदियों के किनारे से लेकर मुख्य सड़क के किनारे फेंका जा रहा है । जिससे नगर वासियों व राहगीरों में आक्रोश है।
नगर पंचायत गोला की लगभग 50,000 आबादी है। प्रतिदिन लगबजग 10 टन सूखा गीला कचरा निकलता है। जिसकी हटाने के लिए 110 स्थाई व आउटसोर्सिंग कर्मचारी के साथ 20 वाहनों का प्रयोग किया जाता है। देखा जाए तो कचरे के निस्तारण के लिए 34 लाख रूपये खर्च कर कस्बा के चन्द चौराहे के पास एमआरएफ सेंटर भी बनवाया गया है। इसके बावजूद कचरा प्रबंधन सही ढंग से न होने से नगर पंचायत क्षेत्र का कुछ कूड़ा डिहवा के पास नदी किनारे व कोल्ड स्टोरेज के पश्चिम वार्ड 18,4,में राम जानकी मार्ग के किनारे फेंका जा रहा। जो सड़ कर दुर्गंध देता है। जिसको लेकर नगर वासियों व राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है।बताते चले कि मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर कई स्कूलों का संचालन भी किया जाता है जिसमे पढ़ने वाले बच्चों के सेहत पर इस कूड़े सड़न की वजह से बुरा प्रभाव पढ़ सकता है |
क्या कहते हैं ईओ
ईओ संजय तिवारी ने का कहना है कि नगर पंचायत को शीघ्र ही कूड़ा कचरा से निजात मिल जाएंगी।
जीवन में परिश्रम और पुरुषार्थ का कोई विकल्प नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गोला गोरखपुर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक रहे तथा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व0 चतुर्भुज सिंह के प्रतिमा के अनावरण , 2 बजे के करीब जैसे ही मुख्यमंत्री जी का […]