मनोज मिश्रा 9956535149 डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर गोला बाजार में मधुराज स्वीट बेकरी का हुआ भव्य उद्घाटन जिसमें क्षेत्र के सभी लोग मौजूद रहे चाहे वह व्यक्ति अमीर हो या गरीब हो सबको आमंत्रित किया गया था हर गांव में कार्ड को भिजवाकर के आमंत्रित किया गया था एवं सभी लोग पहुंचने में तात्पर्य रहे। मधुराज के मालिक स्वप्निल गुप्ता आए हुए सर्व सम्मानित जनता जनार्दन का ध्यान देते हुए सभी लोगों को जलपान कराया और अपने यहां बनी हुई मिठाइयों को लोगों में बटवाते हुए उसका स्वाद पूछे लोगों के द्वारा बताया गया की बहुत ही स्वादिष्ट मिठाइयां हैं जिससे लोग अति प्रसन्न रहे। मधुराज मलिक के साथ उपस्थित लोगों के नाम कुछ इस प्रकार हैं-
शिवांशु गुप्ता,रोहित मिश्र,सोमनाथ गुप्ता,डा.रवि वर्मा,संजय तिवारी,सन्तोष तिवारी,रामविनय तिवारी,गोलू राय,पंकज दुबे,व समस्त सम्मानित आमंत्रित गढ़ मौजूद रहे।।
गोला थाना परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
मनोज मिश्रा 9956535149 डाबरा समाचार गोरखपुर।।जनपद गोरखपुर गोला थाना परिसर में रोस्टर के अनुसार शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी – रोहित कुमार मौर्य एवं क्षेत्राधिकारी गोला- अजय कुमार सिंह की देखरेख में बिधिवत सम्पन्न हुआ ।थानाध्यक्ष गोला- धीरेन्द्र कुमार राय ने आये हुए फरियादियो के आवेदन को एक एक कर देखा और […]