गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिला से पैसों की वसूली
प्राप्त सूत्रो से
प्रसव के बाद सरकारी अस्पताल में नर्स ने मांगा पैसा
पैसा जमा नहीं करने पर जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज करने से किया माना
गोला गोरखपुर,27 अगस्त
प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस की नीति को अधिकारी व कर्मचारी किस तरह धरातल पर लूट मचा रहे हैं I इसका नजारा रविवार को गोला कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में बच्चा पैदा कराने के एवज में अस्पताल की एक नर्स ने रुपये की मांग किया । महिला के पति को जब पता चला पीड़ित पति ने मीडिया को रूबरू किया । इसके बाद बच्चा पैदा होने पर फिर नर्स ने पैसे की मांग की और पैसा नहीं देने पर नर्स ने जच्चा बच्चा को अस्पताल से डिस्चार्ज करने से मना कर दिया। हालांकि, मामला सीएचसी अधीक्षक इस मामले को अनदेखी कर सुलझाने में जुटे
गोला सीएचसी भ्रष्टाचार व स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के लिए बदनाम है । कुछ माह पहले तक इसे सुधारने के लिए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कई बार कवायद भी की लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है । बताया जाता है कि शनिवार गोला कस्बा वार्ड नंबर 18 गौशाला मोहल्ला निवासिनी प्रसूता शायरा खातून पति इस्तेखार अहमद अपनी पत्नी की डिलिवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे।
सीएचसी पर मौजूद नर्स गायत्री ने बच्चा पैदा कराने के एवज में पैसे की मांग की। पैसे न होने पर पति ने मीडिया का सहारा लिया I इसके बाद बच्चा के पैदा होने के बाद
रविवार की सुबह नर्स ने पैसे की मांग की। पति इस रकम को देने में असमर्थ था । पैसे न देने पर नर्स ने उसकी पत्नी को डिस्चार्ज करने से मना कर दिया । फिर इस्तेखार थक हारकर रोते बिलखते अस्पताल के समीप मीडिया को पूरी बात बताया I रविवार का दिन होने से अधीक्षक से उसकी मुलाकात नहीं हो सका I अधीक्षक के निर्देश पर अस्पताल से प्रसूता को डिस्चार्ज तो कर दिया गया, लेकिन रुपये की बात को लेकर आनाकानी होने लगा। इसके बाद इस्तेखार ने नर्स के खिलाफ लिखित शिकायत देने की बात कही लेकिन मामले को वही अंतिम संस्कार कर दिया गया I
प्रसूता के पति ने जो बयान मीडिया को दिया है वह मिथ्या है वह किसी दबाव में आकर के झूठ बोला है ऐसी कोई कार्य नहीं होती जिससे पैसे की मांग किया जाए
नर्स गायत्री मिश्रा गोला
इस प्रकरण को लेकर गोला अधीक्षक अमरेंद्र कुमार ठाकुर प्रसूता के पति द्वारा दी गई बयान को दिमागी हालत ठीक ना होने की बात कही
गोला अधीक्षक अमरेंद्र कुमार ठाकुर
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है वीडियो की जांच की जा रही है I इसके पूर्व घटित घटना के बयान चर्चा करने पर में पत्रकारों के ऊपर आरोप लगाया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर
14 साल के मोo आतिफ खा बने कुरान हाफ़िज़
*14 साल के मोo आतिफ खा बने कुरान हाफ़िज़* *मिन्हाज सिद्धिकी* *गोरखपुर l* मदरसा सैय्यदुल्उलूम मगहर से 14 साल के मोo आतिफ खान कुरान मुकम्मल याद कर कुरान हाफिज बनें l मोo आतिफ खान पिता मोo अकील खान माँ का नाम किस्मतून निशा है l जो गोरखपुर के नौसड़ के पास ग्राम हरैया थाना गीडा […]