Govinda on Madhuri Dixit: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता के सामने माधुरी दीक्षित की तारीफ कर डाली। गोविंदा का बयान सुनकर पत्नी ने जो कहा उसे पढ़कर आप भी कहेंगा सही बात है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा के तो कई फैन हैं लेकिन, सवाल यह उठता है कि वह किसके फैन हैं? बता दें, गोविंदा ने हमेशा बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित को ही अपना फेवरेट बताया है। इस बार भी उन्होंने इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने, तारीफ करते-करते ऐसा कुछ बोल गए जिसे सुनकर सब हैरान रह गए। उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता के सामने कहा, अगर शादीशुदा नहीं होता तो पक्का माधुरी जी पर डोरे डालते।
पढ़िए सुनीता का जवाब
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में जब गोविंदा ने माधुरी के साथ इश्क फरमाने की बात कही तक उनकी पत्नी सुनीता से जवाब मांगा गया। सुनीता ने गोविंदा के बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘अगर शादी ही नहीं हुई होती तो मैं उस समय उन्हें नहीं जानती भी नहीं।” सुनीता का जवाब सुन गोविंद हंस पड़े और फिर अन्य सवालों के जवाब देने लगे।
गोविंदा का बेहतरीन काम
इस इंटरव्यू के दौरान, गोविंदा से उनकी पसंदीदा परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया। उन्होंने जवाब में ‘हसीना मान जाएगी’ का नाम लिया। गोविंदा ने कहा, “हसीना मान जाएगी मेरा में मैंने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी और मुझे ये पसंद इसलिए है क्योंकि मुझे इस फिल्म में अच्छा रोल नहीं मिला था। जो रोल मुझे दिया गया था, वह पहले से स्क्रिप्ट में नहीं था बल्कि सेट पर तैयार हुआ था।” बता दें, हसीना मान जाएगी साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में गोविंदा के साथ संजय दत्त, करिश्मा कपूर और कादर खान जैसे अन्य कलाकार थे। इस फिल्म को आलोचकों से तो मिली-जुली समीक्षा मिली थी लेकिन, यह फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
बड़े भाई से तय हुआ रिश्ता, सेहरा बांधकर छोटा भाई ले आया बारात, महफ़िल में हुआ ज़ोरदार ड्रामा
बिहार के समस्तीपुर ज़िले से विवाह से जुड़ा अजीब मामला सामने आया है, जहां बड़े भाई की जगह छोटा भाई शादी करने पहुंच गया। निकसपुर गांव (उजियारपुर थाना क्षेत्र) में कई घंटों कर हाइवोल्टेज ड्रामा होता रहा। ग्रामीणों ने बताया कि मुरादपुर (रोसड़ा) से निकसपुर गांव (उजियारपुर) में बारात आई थी। बारातियों का स्वागत किया […]