गोला गोरखपुर
गोला थाना क्षेत्र के हटवा दूबेपुरा में निवास कर रहे बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ओझवली निवासी 45 वर्षीय छोटेलाल गुप्ता का शुक्रवार की देर शाम करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।वह हटवा दूबेपुरा में मकान बनवाए थे जहां रहकर टेंट हाउस का कारोबार करते थे।तथा वहीं पर टेंट का सामान रखे थे।आज शाम छः बजे के लगभग वह मकान की छत पर पर टेंट का पाइप रख रहे थे।उसी वक्त पाइप दरवाजे के सामने से गुजर रहे ग्यारह हजार बोल्ट के करंट की तार से छू गया।जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंचे उनके घरवाले ओझवली स्थित अपने घर लेकर चले गए।
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं ने दी बधाईयाँ
उत्तर प्रदेश। डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर एवं अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के परम हित चिंतक हरदोई बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता परम आदरणीय बड़े भाई सुनीत बाजपेई जी को पावन जन्मदिवस के पुनीत अवसर पर संयुक्त अधिवक्ता परिषद हरदोई जनपद के जिला अध्यक्ष हरदोई बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिपाठी […]