गुठनी,सीवान गुठनी थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के समीप सरयू नदी में मंगलवार की सुबह नहाने गए जवान की डूबने से मौत हो गई. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के खिरौली गांव निवासी मुन्नीलाल गुप्ता के पुत्र अनीश गुप्ता (24) वर्ष के रूप में हुई है. ग्रामीणों का कहना है की ग्यासपुर स्थित सरयू नदी तट पर स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जिससे वह गहरे पानी में डूबने लगा. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर दोस्तों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश किया. लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिली. इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों, परिजनों और मछुआरों को दिया. परिजनों का कहना था कि नदी में डूबने की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि स्थानीय ग्रामीण उसे बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद युवक को गहरे पानी से बरामद किया. जिसे लेकर ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी पहुंचे।जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मेडिकल चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
अनीश 2020 में भारतीय सैन्य सेवा (आर्मी) जॉइन किया था और वर्तमान में जम्मू में प्रतिनियुक्त था. 45 दिन की छुट्टी पर अपने पैतृक निवास खिरौली आया हुआ था. छुट्टी समाप्त होने पर आगमी 25 जून को ही उसे ड्यूटी पर पुनः जाना था. अनीश की मौत से पूरे क्षेत्र समेत अनीश के साथ आर्मी की तैयारी कर रहे तथा उसके साथ योगदान दिये दर्जनों युवको में गम का माहौल व्याप्त है.
परिजनो का रो रोकर हुआ बुरा हाल
ग्यासपुर गांव के समीप सरयू नदी में डूबने से हुई जवान के मौत के बाद परिजनो में हाहाकार मच गया. परिजनों के करुण विलाप से जहां पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं मृतक की मां सुशीला देवी और दो बहन सुनीता देवी व रागनी कुमारी उसे याद करके बार-बार रो रही थी।वही शव की शिनाख्त के बाद उनके रूदन से माहौल गमगीन हो गया। उसके परिवार में उसकी मां सुशीला देवी,भाई देवेंद्र गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, धनंजय गुप्ता, मृत्युंजय गुप्ता शामिल है। उसकी मां सुशीला देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।
बालू खनन माफियाओं पर प्रशासन ने कसा शिकंजा
गोला गोरखपुर गोला तहसील क्षेत्र में चल रहे अवैध बालू खनन माफियाओं पर प्रशासन ने कसा शिकंजा I गोला तहसीलदार बृजमोहन शुक्ल उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी बड़हलगंज घनश्याम यादव के नेतृत्व में मदरिया चौराहे से बालू लदे ओवरलोड सात ट्रक व ट्रेलर को पकड़ा। जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार […]