मनोज मिश्र डाबरा समाचार।। जनपद गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में अंजुल चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली व सत्यप्रकाश सिंह एसटीएफ प्रभारी जनपद फील्ड इकाई गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में मय फोर्स के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 225/23 धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471 भा0द0स0 6/10 उ0प्र0 सार्बजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधि01998 से संबंधित 04 अभियुक्तगण 1. मनोज कुमार पुत्र हरी साह निवासी ग्राम रागामाटी थाना निमियाघाट जिला गिरिडिह झारखण्ड 2. रोशन उर्फ अविनाश पुत्र नरेश कुमार मण्डल निवासी मोहल्ला पंखा टोली मस्जिद के पास थाना काजी मोहम्मदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार 3. पवन कुमार पुत्र विकास प्रसाद निवासी बोरमभार थाना कौआखोर जिला नवादा बिहार 4. मुकेश कुमार पुत्र स्व0 बिजली प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट ननौरा थाना नारदीगंज जिला नवादा बिहार को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* परिक्षा केन्द्र 1. दिनांक 27.06.2023 को परीक्षा केन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर अधीक्षक ने सूचना दिया कि अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र हरी साह निवासी ग्राम रागामाटी थाना निमियाघाट जिला गिरिडिह झारखण्ड प्रदीप कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। अभियुक्त मनोज कुमार की निशानदेही पर साल्वर गैंग के सदस्य रोशन उर्फ अविनाश पुत्र नरेश कुमार मण्डल निवासी मोहल्ला पंखा टोली मस्जिद के पास थाना काजी मोहम्मदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक कार्ड दो अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
परिक्षा केन्द्र 2. परीक्षा केन्द्र डीएवी इण्टर कालेज अधीक्षक ने सूचना दिया कि अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र स्व0 बिजली प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट ननौरा थाना नारदीगंज जिला नवादा बिहार सौरभ कुमार सिंह के स्थान पर और अभियुक्त पवन कुमार पुत्र विकास प्रसाद निवासी बोरमभार थाना कौआखोर जिला नवादा बिहार धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के स्थान पर परीक्षा दे रहा है को 02 कूटरचित आधार कार्ड व प्रवेश पत्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता, गिरफ्तारी के अभियोग व बरामदगी का विवरण-*
1. मनोज कुमार पुत्र हरी साह निवासी ग्राम रागामाटी थाना निमियाघाट जिला गिरिडिह झारखण्ड
• मु0अ0सं0 225/23 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0स0 6/10 उ0प्र0 सार्बजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधि01998 –
• बरामदगी- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक कार्ड व एक मोबाइल फोन
2. रोशन उर्फ अविनाश पुत्र नरेश कुमार मण्डल निवासी मोहल्ला पंखा टोली मस्जिद के पास थाना काजी मोहम्मदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार
• मु0अ0सं0 225/23 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0स0 6/10 उ0प्र0 सार्बजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधि01998 –
• बरामदगी- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक कार्ड व एक मोबाइल फोन
3. पवन कुमार पुत्र विकास प्रसाद निवासी बोरमभार थाना कौआखोर जिला नवादा बिहार
• मु0अ0सं0 226/23 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0स0 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधि01998 –
बरामदगी- कूटरचित आधार कार्ड व प्रवेश पत्र
4. मुकेश कुमार पुत्र स्व0 बिजली प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट ननौरा थाना नारदीगंज जिला नवादा बिहार ।
• मु0अ0सं0 226/23 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0स0 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधि01998 –
• बरामदगी- कूटरचित आधार कार्ड व प्रवेश पत्र
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक अंजुल चतुर्वेदी कोतवाली जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 पप्पू कुमार राय थाना कोतवाली, गोरखपुर
3. उ0नि0 रविन्द्र प्रताप यादव थाना कोतवाली, गोरखपुर
4. का0 अंकित कुमार थाना कोतवाली गोरखपुर
5. का0 प्रमोद कुमार थाना कोतवाली, गोरखपुर
6. HCCP अभिलाष तिवारी एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
7. HCCP शिवानन्द उपाध्याय एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
8. HCCP जितेन्द्र यादव एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
9. हे0का0 यशवंत सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
10. हे0का0 महेन्द्र प्रताप सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
11. हे0का0 आदित्य कुमार पाण्डेय एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में जानलेवा हमला, कमर को जख्मी करते निकली गोली
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर में जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने जो गोली दागी वो उनके कमर को छूते हुए निकल गई है जिससे वो बाल-बाल बच गए हैं। गोली से जख्मी आजाद का इलाज चल रहा है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर में जानलेवा हमला हो गया है। बदमाशों […]