*ग्लोबल एकेडमी स्कूल के छात्र हिमांशु यादव ने जेईई मैंस में लाया प्रदेश में पहला स्थान*
*हिमांशु ने यूपी टॉप करके स्कूल और माता-पिता का नाम किया रौशन*
गोरखपुर। कहते है कुछ पाने की चाहत हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता है। परेशानियां ही बढ़ती है साहस मुश्किल से मिलती है मंजिल सुहानी, यह चंदन सा बदन झुलस्ता धूप में बड़ा मीठा लगता है मरुस्थल का भी पानी किसी महान शख्सियत ने लाइन लिखी थी आज इस होनहार छात्र हिमांशु यादव पर फिट बैठता है।
भारत में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए जॉइट एंट्रेंस एग्जामिनेशन होता है जिसका परिणाम बुधवार देर रात को आया ग्लोबल एकेडमी स्कूल जंगल हकीम नंबर एक के छात्र हिमांशु यादव ने जेईई मेंस में यूपी टॉप करके स्कूल और माता-पिता का नाम रौशन किया है मूल रूप से गाजीपुर के पचारा नंदगंज के रहने वाले संजय यादव के छोटे पुत्र हिमांशु यादव ने जेईई मेंस में यूपी टॉप किया है संजय यादव पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर महाराजगंज में क्राइम ब्रांच तैनात है संजय के बड़े पुत्र प्रियांशु यादव मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीटेक कर रहे हैं और छोटा बेटा हिमांशु यादव ने जेईई मेंस यूपी टॉप करके स्कूल और माता-पिता का नाम रौशन किया है हिमांशु बचपन से ही पढ़ने लिखने में होनहार था । बैडमिंटन खेलना उसकी हॉबी है 8 से 10 घंटे वह सेल्फ स्टडी भी करता है पिता संजय यादव ने बताया कि वह अभी फिलहाल गांव पर है और जेई एडवांस की तैयारी में लगा हुआ।
रसोई गैस सिलेंडर फट गया गनीमत कोई हताहत नही
गोला गोरखपुर प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला नगर पंचायत के वार्ड न.14 मन्नीपुर में राजनीति विस्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय राम प्यारे विस्वकर्मा के घर पर उपयोग होने वाले घरेलू गैस सिलेंडर के पाइप व रेगुलटर में अचानक आग लगने से सिलेंडर ब्लास्ट कर गया जिससे कच्ची दीवारों में भी क्रेक आ गया गनीमत ये है कि […]