गुठनी सीवान,चकरी सिद्ध गुफा योगाश्रम पर पूर्व से निर्मित विशाल व भब्य मंदिर के बरामदे का शिलान्यास रविवार कों सुबह किया गया।सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम के महंत सह सनातन धर्म परिषद के उत्तर बिहार के अध्यक्ष रघुनाथ दास नें बताया की मंदिर के चारो तरफ से बरामदे का शिलान्यास कार्य रविवार के सुबह में रविपुष्य योग में किया गया है। इस बरामदे में कुल 109 खम्भे व 11 गुम्बद बनाये जायेंगे।105 फिट लम्बाई और 86फिट चौड़ाई में बरामदे का निर्माण कराया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम के संस्थापक पूज्य मौनी जी महराज द्वारा ग्यारह फिट ऊँचे शिवलिंग की स्थापना किया गया है। साथ ही 118 भुजाओं वाली 15फिट ऊँची अष्टधातु की माँ परम्बा की मूर्ति भी स्थापित किया गया है। इसके बाद नवनिर्मित मंदिर में स्थापना के लिए नौ फिट ऊँचे संकट मोचन हनुमान जी, नृसिंह भगवान,भक्त प्रहलाद,श्री सीताराम, राधाकृष्ण, लक्ष्मीनारायण,समेत चौसठ योगिनियों की मूर्ति स्थापना की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। बरामदे के निर्माण के बाद शीघ्र ही मंदिर में मूर्तियों की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जायेगा।साथ ही विशाल महायज्ञ का भी आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर सुशील पाण्डेय, शंकर ठाकुर, प्रवीण तिवारी,चंद्र प्रकाश दुबे, बैकुंठ दुबे, कन्हैया कुमार,अमर नाथ दूबे, करण पटेल, कन्हैया सिंह, संतोष शाही समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
सन्त रविदास जी का 77 वाँ वार्षिक जन्मोत्सव समारोह का आयोजन।
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर।संत रविदास महासभा गोरखपुर के तत्वाधान में 5 फरवरी दिन रविवार को परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु संत रविदास जी का 646 जन्मोत्सव का 77 वाँ वार्षिक जयंती समारोह भव्य रुप से मनाया गया । मुख्य समारोह अलवापुर स्थित प्राचीन मंदिर प्रांगण में प्रातः 8:30 बजे से 11:00 तक संत रविदास जी […]