गोला गोरखपुर
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम झरटकामें एक महिला के साथ उसके चचेरे बहनोई द्वारा कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने व विडियो बना कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार संबंध बनाने, जानमाल की धमकी देने व वीडियो वायरल कर देने के मामले में गोला पुलिस ने चचेरे बहनोई, उनकी पत्नी व भौजाई के खिलाफ रेप, जानमाल की धमकी देना,वीडियो वायरल करना, आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही में लग गयी है।
प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्राम झरकटा की महिला द्वारा दिए गए तहरीर में लिखा गया है कि गगहा थाना क्षेत्र के महुजा पकड़ी गांव निवासी हमारा चचेरा बहनोई विजय शंकर एक दिन मेरे घर आए। उस दौरान वह कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर हमें चुपके से पिला दिए। मैं नशे की हालत में सो गई। कुछ देर बाद नींद खुली तो वह मेरे साथ बनाए गए अवैध संबंध का विडिओ दिखाने लगा। मैंने उससे गिड़गिड़ाई और विडिओ डिलीट करने को कहा लेकिन वह नहीं माना और बार बार उसी वीडियो को दिखाकर धमका कर मेरे साथ कई बार अवैध संबंध बनाता रहे। जितने बार संबंध बनाता था, उसका जबरिया वीडियो बनाता था। इधर जब मैंने मना किया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो वह मेरे लड़का, जो गोरखपुर रहकर पढ़ाई करता है, उसे मेरे पति जो काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं, उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहते थे। हमारे विरोध करने के बाद हमारा आपत्ति जनक विडिओ अपने रिश्तेदारों में वायरल कर दिया। जिसमें उनकी पत्नी बिंदू देवी व भौजाई रीना देवी ने सहयोग किया। कोतवाल गोला मधुप नाथ मिश्रा का कहना है कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
पत्रकार एकता संघ ने दी दिवंगत पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को श्रद्धाजंलि
पत्रकार एकता संघ ने दी दिवंगत पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को श्रद्धाजंलि डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। 19 मई पत्रकार एकता संघ ने दी दिवंगत पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को श्रद्धाजंलि विगत दिनों जौनपुर पत्रकार स्वoआशुतोष श्रीवास्तव की निर्मम हत्या कर दी गई सरे बाजार में बदमाशों द्वारा सरेआम गोलियों से भून दिया गया। इस घटना […]