चिल्लूपार के विधायक ने नगर पंचायत गोला बाज़ार में हो रहे केबलिंग विद्युतीकरण का निरीक्षण किया
नगर पंचायत गोला
चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने आज गोला बाज़ार में हो रहे केबलिंग विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया!
गोला बाज़ार में काफ़ी पुराने जर्जर हो चुके हैं तार से हो रही समस्याओं पर विधायक राजेश त्रिपाठी के प्रयास से पूरे हो रहे बाज़ार में केबलिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देषित किया कि उचित मानक से कार्य हो और हो रहे विद्युतीकरण से किसी को कोई समस्य ना हो तथा कार्य में तेज़ी हो जिससे समय से पूरा करा कर गोला बाज़ार को विद्युत की समस्या से मुक्त हो सके!
इस अवसर पर विधायक के साथ ज़िला कोषाध्यकक्ष शत्रुधन कशौधन वरिष्ठ भा नेता मार्कण्डेय राय विद्याधर पांडेय आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी सत्यब्रत तिवारी अभिसेक पांडेय प्रशांत शाही देवेश निसाद मौजूद रहे ।
इस्लाम धर्म के पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रामगिरि के गिरफ़्तारी की मांग
*इस्लाम धर्म के पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रामगिरि के गिरफ़्तारी की मांग * *गोरखपुर* । AIMIM गोरखपुर के कार्यकर्ताओं जिलाधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा होकर पैग़म्बरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाले महाराष्ट्र नासिक के राम गिरि को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की माँग करते हुए। महामहिम राष्ट्रपति भारत को सम्बोधित पांच […]