गोला
बासगांव संसदीय क्षेत्र के
चिल्लूपार विधानसभा में दर्जनभर से अधिक जगहों पर खराब हुई इवीएम मशीन
चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में दर्ज़न भर से अधिक जगहों पर इवीएम मशीन में गड़बड़ी हुई। जिसके कारण कुछ जगहों पर थोड़ी देर के लिए मतदान रोकना पड़ा लेकिन बाद में मशीन में गड़बड़ी को ठीक कर या मशीन बदलकर मतदान शुरू करा दिया गया।
क्षेत्र के बूथ सं. 454 मुजौना में मतदान शुरू होते ही इवीएम खराब हो गया। जिससे आधा घंटा मतदान रूका रहा। तब तक लोग लाइन में खड़े रहे। इवीएम सही होने के आधा घंटा बाद मतदान पुनः प्रारम्भ हुआ। क्षेत्र के बूथ संख्या 140 प्राथमिक विद्यालय घरावल की इवीएम मशीन खराब हो गई। जिसे तत्काल बदलकर मतदान शुरू करा दिया गया। इसी प्रकार बूथ संख्या 322 खड़ेसरी पर मॉक पोल के दौरान वीवी पैड खराब हो गया। जिसे बदलकर मतदान शुरू कराया गया। लगभग एक घंटे तक मतदान रुका रहा। क्षेत्र के बूथ संख्या 165 देवकली पर पोल के दौरान इवीएम में खराबी आ जाने से चालीस मिनट तक मतदान रुका रहा। उसके बाद गड़बड़ी ठीक कर मतदान शुरू हुआ। बूथ संख्या 133 डाड़ी खास बूथ पर वीवी पैड खराब होने से एक घंटे से मतदान रुका हुआ है। मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और इंजीनियर पहुंच गए हैं। बूथ संख्या 296 बैरियाखास पर इवीएम में खराबी आ जाने से एक घंटा तक मतदान रुका रहा। उसके बाद गड़बड़ी ठीक कर मतदान शुरू हुआ। बूथ संख्या 290 व 165 पर मॉक पोल के दौरान गड़बड़ी होने पूरा इवीएम बदल दिया गया। बूथ संख्या 271, 187, 351 पर मॉक पोल के दौरान वीवी पैड खराब हो गया। जिसे बदलकर मतदान शुरू हुआ। बूथ संख्या 239, 445 और 46 पर मतदान के दौरान वीवी पैड खराब हो जाने पर बदलकर मतदान शुरू हुआ। बूथ संख्या 342 पर मॉक पोल के दौरान बीयू, 322 पर मॉक पोल के दौरान सीयू और वीवी पैड, 434 पर मॉक पोल के दौरान बीयू और सीयू के खराब होने पर बदलकर मतदान शुरू हुआ। बूथ संख्या 417 पर मतदान के दौरान सीयू खराब हो गया। जिसे बदलकर मतदान शुरू हुआ।
सूर्य की कड़ी तपिश में भी गंगा- जमुनी तहजीब का प्रतीक बाले मियां के मेले में उमड़ा रहा आस्थावानों का सैलाब
*सूर्य की कड़ी तपिश में भी गंगा- जमुनी तहजीब का प्रतीक बाले मियां के मेले में उमड़ा रहा आस्थावानों का सैलाब* *मेले में मजार पर पलंग पीढ़ी चादर चढ़ाने और मन्नत मांगने और बाजे- गाजे के साथ पलंग पीढ़ी चढ़ायी गयी* *दरगाह पर कौम व मिल्लत और मुल्क की सलामती की मांगी गयी दुआएं, दरगाह […]