मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार ।। जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज नगर के चरण पादुका कुटी पर स्थित मनोरंजन के लिए लगे फन लैंड प्रदर्शनी का शुभारंभ चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने फीता काट कर किया।
बुधवार की शाम नगर के चरण पादुका कुटी स्थित फन लैंड प्रदर्शनी का चेयरमैन प्रतिनिधि ने शुभारंभ करते हुए कहा कि मनोरंजन के दृष्टि से यह प्रदर्शनी काफी अच्छा साबित होगा। बच्चों के साथ अन्य युवा वर्ग भी इसमें आनंद ले सकेगा। बता दें कि प्रदर्शनी एक माह तक रहेगी, जिसमे बड़े झूले, सुपर ड्रैगन ट्रेन, रिंग टॉय, टॉय ट्रेन के साथ ही अन्य दुकानें भी लगी हैं। इस दौरान ईओ संजय गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, गंगा तिवारी, पवन यादव, रफीक अहमद, प्रकान्त, अमन सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
बच्चे के स्टेरिंग छेड़ने से ,गड्ढे में सरका टेम्पो
गोला गोरखपुर गोला थाना छेत्र के ग्राम पंचायत बारानगर हरीलाल पुत्र सोमई अपने टैंपो से बगल के एक परिवार को छोड़ने बड़हलगंज जा रहे थे।अभी वे गोपालपुर पहुंचे ही थे कि एक दुकान के पास गाड़ी खड़ी करके बच्चों के लिए सामान लेने लगे।तभी एक चार वर्ष का बच्चा गाड़ी से छेड़छाड़ करने लगा।तभी गाड़ी […]