मनोज मिश्रा रिपोर्टर डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर खजनी तहसील के बेलघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्सारी गांव की रहने वाली महिला उर्मिला देवी पत्नी अरविंद साहनी ने बेलघाट थाने में तहरीर देकर लिखा है कि वह और उनकी बेटी शिवानी घर का काम कर रही थी तभी भीख मांगने के बहाने घर पर आई महिलाओं ने उनकी बेटी को अकेला पाकर घर मे घुस गई और अंदर जाकर बक्से में रखा हुआ 13500 व गले का लॉकेट सोने का कान का झुमका चोरी कर लिया । जब तक उनकी बेटी समझ पाती तब तक चारों महिलाएं सामान व पैसा लेकर भागने लगी, शिवानी किशोर गुल करने पर ग्रामीण सहित कई लोग इकट्ठा हुए, जिसके बाद माँ और मां बेटी के शोर मचाने पर आस पास के लोग एकत्रित हो गए और चारों महिलाओं को गांव के बाहर पकड़ उन्हें बेलघाट पुलिस को सौंप दिया जहां बेलघाट पुलिस ने महिलाओं के पास से चोरी का समान बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेजा,चोरी करने वाले महिलाओं में मदीना पत्नी सकरुण बदामी उर्फ अवरु निशा पत्नी वसीम सकीना पत्नी जीवत सकरुन पत्नी रफीका निवासी विट्ठलपुर थाना उरुवा बाजार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।।
हवन कर चेयरमैन को दी गयी जन्मदिन की शुभकामना
मनोज मिश्रा रिपोर्टर डाबरा समाचार गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर के नगर पंचायत बड़हलगंज की अध्यक्ष प्रीति उमर के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने हवन कर जन्मदिन की बधाई दिया। उपनगर के ऐतिहासिक चरणपादुका कुटी पर आयोजित हवन में सामूहिक में लोगों ने आहूति डाल कर चेयरमैन प्रीति उमर के दीर्घायू और उत्तम स्वास्थ्य की कामना […]