गोला गोरखपुर
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के गोरखपुर एक्सप्रेसवे पुल के पास से पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया ।ट्रांसफार्मर के कॉपर और एल्युमिनियम वायर, आयरन फ्रेम ट्रांसफार्मर के सामान के साथ चुरा कर बेचने के लिए कुई बाजार ले जा रहे थे पुलिस ने इन्हें एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा और इनके पास से चोरी का सामान बरामद कर गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार कर आरोपितों के कब्जे से 16 किलो कापर वायर , ट्रांसफार्मर के अंदर 26 किलो लगा लोहा पत्ती , एल्यूमीनियम वायर 6 किलो , तथा ट्रांसफार्मर आयरन फ्रेम 60 किलो माल बरामद कर पुलिस चोरों को जेल भेजा ।
जानकारी के अनुसार सिकरीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पास से चोरी का माल बेचने के लिए पल्सर व स्कूटी गाड़ी से पांच लोगों किमती सामान बेचने ले जा रहे हैं। पांच लोग बोरी में तार व वायर रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस की टीम खदान के पास पहुंचकर संदेहियों से पूछताछ की। चंदन पांडे पुत्र दिलीप पांडे ग्राम चांद पार थाना गोला सत्येंद्र विश्वकर्मा पुत्र शेषनाथ विश्वकर्मा भैंसा बाजार थाना बांसगांव सचिन मौर्य पुत्र राम सिंह मौर्य चांद पर थाना गोला उमेश मौर्य पुत्र वीरेंद्र मौर्य चांदपार थाना गोला रोशन कुमार पुत्र प्रेमचंद चांद पर थाना गोला बाजार एल्युमिनियम तार व केबल वायर के साथ मौजूद थे ।पूछताछ करने पर आरोपित उक्त माल के संबंध में गोलमोल जवाब देने लगे। इससे पुलिस का शक पुख्ता हो गया और कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया और आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना निरीक्षक कमलेश कुमार, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह,उप निरीक्षक आसिफ परवेज,कांस्टेबल चंदन खरवार ,कांस्टेबल मिथिलेश यादव , अमित कुमार सिंह व संदीप ने चोरी के माल के साथ उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
हजरत मोहम्मद साहब के पैदाइश के मौके मदरसा के बच्चों में इस्लामी झंडा एवं फल, मिठाइयां वितरण किया
*हजरत मोहम्मद साहब के पैदाइश के मौके मदरसा के बच्चों में इस्लामी झंडा एवं फल, मिठाइयां वितरण किया* गोरखपुर। समाजवादी पार्टी महानगर पूर्व सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में हजरत मोहम्मद साहब के पैदाइश के पाक मौके पर जशने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के लिए आज गुलशन क़दरिया मदरसा के बच्चों में इस्लामी झंडा […]