मनोज मिश्रा 9956535149 डाबरा समाचार गोरखपुर।।जनपद गोरखपुर महिला सम्मेलन क्षेत्रीय महामंत्री अर्चना सिंह के निर्देशन में व जिला अध्यक्ष- चंचला शुक्ला के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मिडिया प्रभारी- प्रिया कुमारी शुक्ला ने किया।
सर्व प्रथम अतिथियों का परिचय के बाद स्वागत सम्मान किया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि विजय लक्ष्मी गौतम राज्य मंत्री/ विधायक उत्तर प्रदेश सरकार का स्वागत माल्यार्पण करते हुए सम्मान किया गया है
इसके बाद सभी महिलाओं के विभिन्न विकास संबंधी जानकारी दी गई जिसमें जन-धन खाता,
प्रधानमंत्री आवास योजना, इज्जत घर , उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस , राशन, कार्ड, महिलाओं के सम्मान में किया गया।
ऐसे तो 33% आरक्षण के लिए सभी बात किए लेकिन इसे पूरा मोदी जी ने किया इसलिए यहां
इस, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
सभी महिलाओं का नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पारित होने के कारण महिलाओं द्वारा मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
मोदी जी द्वारा बेटियों के लिए सुमंगला योजना, कन्या समृद्धि योजना , कोविड वेक्शीनेशन, मातृत्व लाभ योजना आदि किए गए व पत्रक भी बांटें गएं ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता रहीं राज्य मंत्री / विधायक उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम रहीं। जिला महिला प्रभारी
जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम , , क्षेत्रीय महामंत्री ैअर्चना सिंह, जिलाअध्यक्ष महिला मोर्चा चंचला शुक्ला, जिला मिडिया प्रभारी प्रिया कुमारी शुक्ला, सरदार नगर ब्लोक प्रमुख शशि कला यादव, सरदार नगर ब्लोक की विडियो रुपम सिंह ब्लोक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव, सरदार नगर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा सूलोचना शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सरदार नगर रूपम सिंह, विशुनपुरा मठियरा की मंडल अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा सरिता दूबे व अन्य बहनें उपस्थित रहीं।
गोला बाजार में मधुराज स्वीट बेकरी का हुआ भव्य उद्घाटन
मनोज मिश्रा 9956535149 डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर गोला बाजार में मधुराज स्वीट बेकरी का हुआ भव्य उद्घाटन जिसमें क्षेत्र के सभी लोग मौजूद रहे चाहे वह व्यक्ति अमीर हो या गरीब हो सबको आमंत्रित किया गया था हर गांव में कार्ड को भिजवाकर के आमंत्रित किया गया था एवं सभी लोग पहुंचने में तात्पर्य […]