*छह साल के उमर जावेद खान ने रखा पहला रोज़ा*
*गोरखपुर।* माह मुकद्दस रमज़ान मुबारक में बड़ों के साथ बच्चे भी खूब इबादत कर रहे हैं। रोज़ा रखने में बच्चे भी पीछे नहीं है। रविवार को 27वां रोज़ा पूरा हो गया जो लगभग साढ़े 13 घंटा का लम्बा रोज़ा मुसलमानों के सब्र व शुक्र का इम्तिहान ले रहा है। वार्ड 11 के मोहल्ला बड़गो निवासी जावेद खान के (6) छ:साल का पुत्र उमर जावेद खान ने रविवार को अपनी ज़िंदगी का पहला रोज़ा रखा। गोरखपुर के द पीलर्स स्कूल के क्लास एक में पढ़ने वाले उमर जावेद खान के लिए सहरी का ख़ास एहतमाम किया गया। भूख व प्यास की शिद्दत को बर्दाश्त करते हुए उमर जावेद ने दिन भर अल्लाह की इबादत और नमाज़ में अपना वक्त गुजारा। घर पर ही दीनी तालीम व तरबियत हासिल कर रहे उमर जावेद ने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों आदि के साथ शाम में अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए रोज़ा खोला। मोहल्लों के अन्य लोगों ने ढे़र सारे तोहफे और दुआएं दीं। उमर जावेद खान के वालिद वालिदा ने हौसला बढ़ाते हुए खुशी का इज़हार किया। शाम को रोज़ा इफ्तार मे सभी ने मिलकर मगरिब की नमाज़ अदा की। मुबारकबाद देने वालों मे जुबैर खान, जैद खान, अहमद खान, उजैर खान, सनाया, मिस्बाह, सलमान खान, ईमरान, जब्बार खान,हकीम अहमद ,राजू तमाम लोग मौजूद रहे।
कैम्पियरगंज तहसील इकाई पत्रकार संघ की बैठक सम्पन्न
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। कैम्पियरगंज आज दिनांक 07.04.2024 को सायं 7 बजे तहसील अध्यक्ष कैम्पियरगंज,आवास पीपीगंज पर पत्रकार एकता संघ गोरखपुर के तहसील इकाई कैम्पियरगंज की आवश्यक बैठक किया गया। जिसमें संघ के विस्तार एवं उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए विचार विमर्श किया गया। और सभी पदाधिकारी गण व सदस्य गण की आई […]