मनोज मिश्रा डाबरा समाचार//जनपद गोरखपुर के सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर में एक 40 वर्षीय पेशेंट भर्ती थे । जिनकी अचानक तबीयत काफी गंभीर हो जाने के कारण उनके नाक से ब्लीडिंग होने लगी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में यातायात पुलिस की सहायता से ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराया गया जिसकी पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ- महेंद्र पाल सिंह के द्वारा स्वयं आईटीएमएस से मॉनिटरिंग की गयी, जिसमें सावित्री हॉस्पिटल से विजय चौराहा, गणेश चौराहा, यूनिवर्सिटी चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा व कूड़ाघाट तिराहा होते हुए एयरपोर्ट तक क़रीब ११ किमी की दूरी मात्र 9 मिनट का समय लगा । पेशेंट को सावित्री हॉस्पिटल से एयरपोर्ट एंबुलेंस तक पहुंचाने में इस सराहनीय कार्य में हमारे समस्त यातायात टीम एवं टीआई मनोज राय तथा आईटीएमएस कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी । जिसकी बीमार व्यक्ति के परिजनों द्वारा काफ़ी सराहना की गयी । अभी तक ४४ मामलों में ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है ।
मदरसा बोर्ड : परीक्षा के पहले दिन 590 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर
मदरसा बोर्ड : परीक्षा के पहले दिन 590 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर गोरखपुर। बुधवार को उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल वर्ष 2023 की परीक्षा के पहले दिन 590 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। दोनों पाली मिलाकर 2007 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 1417 परीक्षार्थी हाजिर रहे। प्रथम पाली […]