*जियारत के लिए 4 अगस्त को रवाना* *होगी बस। असरार* *आलम*
गोरखपुर ऑल इण्डिया उर्स कमेटी के महासचिव असरार आलम हर साल की तरह इस साल भी तमाम वली अल्लाह की जियारत के लिए गोरखपुर से 4 अगस्त को जायरीनों के साथ बस के जरिए रवाना होंगे। उन्होने बताया की बस को रवाना ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष अशफ़ाक हुसैन मेकरानी व ऑल इण्डिया उर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद रजा लड्डन खान द्धारा बस को झंडी दिखाकर दुआएं सफर पढ़कर रवाना किया जायेगा। बस गोरखपुर से हजरत मुबारक खा शहीद के आस्ताने से निकलकर रूदौली शरीफ़, देवा शरीफ़, लखनऊ हजरत मीना शाह आदि जगह होते हुए वापसी हजरत सैय्यद सलार मसूद गाज़ी सरकार बहराईच होते हुए गोरखपुर वापसी करेगी जिन जायरीनों को जियारत मे शामिल होना है वाह राफ्ता करें ।
अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई-सीओ कोतवाली
*क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने किया कार्यभार ग्रहण* *अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई-सीओ कोतवाली* गोरखपुर। नवागत क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। 2018 बैच के पीपीएस अधिकारी ओंकार दत्त तिवारी […]