सिकरीगंज गोरखपुर
सतोरा गांव में भारी पुलिस बल तैनात
विकासखंड बेलघाट सिकरीगंज थाना इलाके के सतोरा गांव निवासी आशिक अली की बुधवार को सुबह करीब 6 बजे जिला कारागार में मौत हो गई।उनके मौत की सूचना पर गांव में भीड़ लग गई।थोड़ी ही देर बाद एहतिहातन पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गई। प्राप्त विवरण के अनुसार जेल में बुधवार को सुबह उनके सीने में दर्द व सांस लेने में परेशानी होने लगी इसी दौरान उनकी मौत हो गई।पोस्टमार्टम होने के बाद शाम 6:30 बजे जैसे ही शव गांव में पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया और लोगों की भीड़ जुटने लगी।परिजनों में मृतक आशिक अली की पत्नी साजिदा खातून व उनके बच्चों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते परिजनों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष होकर सीआईडी जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।पुलिस द्वारा काफी प्रयास व समझाने पर परिजनों ने शव को दफनाया।
क्या था मामला
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गांव में 28 जुलाई को ताजिया जुलूस निकाले जाने को लेकर दो समुदायों के बीच कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई थी।सिकरीगंज पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था।
आशिक अली ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि सतोरा गांव से मोहर्रम के दौरान रात में ताजिया जुलस निकाला जा रहा था।जुलूस गांव स्थित काली मंदिर से थोड़ी दूर पहुंचा था उसी दौरान जयनाथ शर्मा, समरनाथ शर्मा, देवनाथ शर्मा, सोमनाथ शर्मा व पिंटू दुबे चार पहिया वाहन से लाठी-डंडा से लैश होकर झड़प करने लगे।विरोध करने पर मारपीट करने लगे।शोर सुनकर मेरी पत्नी साजिदा खातून बगल की जैनब व तैबुन पहुंचीं तो उनसे भी मारपीट की गई।आशिक अली की तहरीर पर उक्त लोगों के विरुद्ध सिकरीगंज पुलिस ने धारा 147, 148, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया।
वहीं दूसरे पक्ष के देवनाथ शर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके पिता जयनाथ शर्मा हरदत्तपुर स्थित मकान में सोए थे।किसी कार्य के लिए फोन करके बुलाया।हम लोग सतोरा स्थित मकान से चार पहिया वाहन से हरदत्तपुर जा रहे थे।काली मंदिर से आगे रास्ते में पहुंचे तो आशिक अली अपने सहयोगियों के साथ ताजिया लेकर आ रहे थे।गाड़ी जैसे ही ताजिये के पास पहुंची तो जुलूस में शामिल लोग वाहन पर पत्थर मारने लगे व मारपीट शुरू कर दिए।देवनाथ की तहरीर पर सिकरीगंज पुलिस ने आशिक अली, जाहिद अली, कयूम, मोनू , निजामुद्दीन, अल्ताफ, शाहनवाज व टीपू पर धारा 147, 323, 427, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया।अगले दिन सिकरीगंज पुलिस ने आशिक अली, अल्ताफ, निजामुद्दीन व जाहिद अली आशिक अली, अल्ताफ व निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।तभी से आशिक अली जेल में बंद थे।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने किया पेंशन शंखनाद रैली
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। 2 नवम्बर को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जनपद अध्यक्ष रमेश कुमार भारती के नेतृत्व में चम्पा देवी पार्क से पंचाती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद अध्यक्ष कुशीनगर से प्रमोद गौड़ ,देवरिया जनपद अध्यक्ष मनोज राजभर, […]