*जिला पंचायत गेट पर डस्टबिन लगाने की मांग*
गोरखपुर। गोलघर जिला परिषद रोड स्थित जिला पंचायत कार्यालय गेट पर दुकानदारों ने डस्टबिन लगाने की मांग की है। यहां के कुछ दुकानदारों ने बताया कि इस रोड पर डस्टबिन ना होने के कारण कूड़ा पॉलिथिन आदि खुले में फेंका जाता है। जिसके कारण संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। साथ ही यहां की नालियां भी जाम हो रही हैं। जल निकासी की व्यवस्था भी बाधित हो रही है। गेट के आस पास नगर सहकारी बैंक सहित कई बैंक के कार्यालय स्कूल ऑनलाइन स्टेशनरी की दुकान भी बड़ी संख्या में मौजूद है। यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां के दुकानदार व कार्यालय का कूड़ा मुख्य सड़क के किनारे रख देते हैं। जोर की हवा चलने पर सारा कूड़ा पॉलिथिन और कागज नालियों में जाकर गिरते हैं, जिससे नालियां जमा हो जा रही हैं। नालियां ओवरफ्लो कर रही हैं, यहां के कुछ दुकानदारों ने बताया कि डेस्टबिन लगाने के लिए कई बार नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन यहां पर डस्टबिन आज तक नहीं लग पाया है। इस स्थान पर संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए यहां पर दो बड़े-बड़े डस्टबिन नगर निगम गोरखपुर द्वारा लगाए जाने की स्थानीय दुकानदारों व नागरिकों ने किया है।
सौरभ छंद सरोवर का विमोचन 5मई को लुम्बिनी (नेपाल) में आयोजित सार्क समिट में विभूतियों का होगा सम्मान
*सौरभ छंद सरोवर का विमोचन 5मई को* – लुम्बिनी (नेपाल) में आयोजित सार्क समिट में विभूतियों का होगा सम्मान – धराधाम इंटरनैशनल व एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्डस का आयोजन गोरखपुर धराधाम इंटरनेशनल प्रमुख सौहार्द शिरोमणि संत सौरभ ,उनकी पत्नी डा रागिनी एवम धराधाम के विचारो पर आधारित ख्यातिलब्ध कवयित्री सुनीता सिंह सरोवर द्वारा लिखित […]