राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ
जीवन जीने की कला सिखाता है रासेयो – सौहार्द शिरोमणि डा सौरभ पाण्डेय
डा.राममनोहर लोहिया महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय शिविर का शुभारंभ
छात्र अपने कौशल को पहचाने डा. महेश गौड़
महावीरछपरा गोरखपुर
डा.राममनोहर लोहिया महाविद्यालय महावीरछपरा के बच्चो का सप्तदिवसीय दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ कमोजिट स्कूल महरौली में किया गया।
राष्टीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धराधाम इंटरनेशनल प्रमुख एवम मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डा.सौरभ पाण्डेय एवम प्राचार्य डा महेश गौड़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
डा सौरभ ने स्वयंसेवकों को शिविर के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। बच्चो का उत्साहवर्धन करने हुए कहा कि रासेयो हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने कहा कि जीवन मूल्यों को हमें ग्रहण करने की जरूरत है। उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित भी किया।
प्राचार्य डा महेश गौड़ ने छात्रों को ऊर्जावान बनने व अपने कौशल को पहचानने का संदेश दिया।
संचालन कौशल किशोर नादान ने किया।
इस मौके पर डा .विनय श्रीवास्तव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, धीरेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश कुमार गुप्ता,अर्चना सिंह,हेमलता शर्मा,चंपा यादव, संध्या श्रीवास्तव,वशिष्ठ त्रिपाठी,अन्विशा गुरू,प्रीति सिंह,नौशाद आलम,रीना सिंह,आदि शिक्षक गण उपस्थित थे।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,ने खेली फूलों की होली
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर। 14 मार्च राज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने खेली फूलों की होली जनपद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राज्य कर्मियों ने कोषागार परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया,जिसका संचालन मंत्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कोषाधिकारी राजीव […]