75 दिन से चल रही ज्ञानवापी केस में बहस अभी खत्म नहीं हो पाई है। ज्ञानवापी केस में फैसले को लेकर तीन बार तारीख लग चुकी है, लेकिन हर बार नई तारीख दे दी जाती है। फिर से अगली सुनवाई के लिए तारीख मिली है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के स्वामित्व को लेकर वहां की अदालत में विचाराधीन दीवानी मुकदमा सुनवाई योग्य है या नहीं, इसे लेकर दाखिल अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की याचिकाओं की फिर से सुनवाई शुरू की। मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ने याचिकाओं पर अगली सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तारीख लगाई है। इससे पहले न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की कोर्ट में 75 दिन तक लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया गया था। सोमवार को फैसले की तारीख थी लेकिन अपनी वैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने 16 अगस्त को याचिकाएं मंगा लीं औ सोमवार को सुनवाई शुरू की।
इस पर कोर्ट ने कहा कि कई बार फैसले की तारीख लगी लेकिन केस निस्तारित नहीं हो सका। मुख्य न्यायाधीश को केस तय करने के लिए दूसरी पीठ को नामित करने या सुनवाई करने का अधिकार है। मुख्य न्यायाधीश ने मंदिर पक्ष के अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी व अजय सिंह और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता पुनीत गुप्ता से विवाद के संबंध में जानकारी ली। केंद्र सरकार की भी भूमिका के संदर्भ में जानकारी ली।
वरिष्ठ अधिवक्ता नकवी ने कोर्ट को बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट व मसाजिद कमेटी के बीच कोई विवाद नहीं है। प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के तहत वाराणसी की अदालत में दाखिल सिविल वाद की ग्राह्यता पर याचियों की सीपीसी के आदेश 7 नियम 11 के तहत दाखिल आपत्ति निरस्त करने की वैधता को चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने परिसर का सर्वे करने के अधीनस्थ अदालत के आदेश पर रोक लगा रखी है। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर एकसाथ सुनवाई हो रही थी। इनमें से तीन याचिकाएं 1991 में वाराणसी की अदालत में दाखिल किए गए केस की पोषणीयता से संबंधित हैं। दो अर्जियां एएसआई के सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ हैं। 1991 के मुकदमे में विवादित परिसर हिंदुओं को सौंप जाने और वहां पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने की मांग की गई थी। हाईकोर्ट को मुख्य रूप से यही तय करना है कि वाराणसी की अदालत इस मुकदमे को सुन सकती है या नहीं।
जीडीए द्वारा बनाया जा रहे पैडलेगंज से आरकेवी रिंग रोड का कमिश्नर ने किया निरीक्षण
*जीडीए द्वारा बनाया जा रहे पैडलेगंज से आरकेवी रिंग रोड का कमिश्नर ने किया निरीक्षण* *रामगढ़ ताल के किनारे बनाए जा रही व्यंजनों के लिए जायका स्टॉल व पोखरों का भी मंडलायुक्त व जीडीए उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण* गोरखपुर। रामगढ़ ताल क्षेत्र में खूबसूरती दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है विकास की कड़ी में अब […]