*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रत्याशी को दिए मत को वीवीपैट से दिखाकर किया जागरूक *
गोरखपुर ।लोकसभा के चुनाव करीब आने को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मॉक पोल कराने का काम जारी है। इससे मतदाताओं में जागरूकता देखने को मिल रही है सदर तहसील में लगाए गए ईवीएम वीवी पैट से अब तक 2000 तक मतदाताओं ने मार्क पोल करके जानकारियां प्राप्त कर चुके हैं किस तरह ईवीएम से मतदान किया जाता है और दिए गए प्रत्याशी के पक्ष में ही वोट जाता है मास्टर ट्रेनर ईवीएम मशीन व वीवीपैट मशीन से मतदान करा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश में सदर तहसील में लगाए गए ईवीएम वीवी पैट मशीन से बूथ पर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा जिसका ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने लगाए गए तहसील में ईवीएम और वीवी पैट का निरीक्षण कर मौजूद मतदाताओं को जागरूक करते हुए मशीन के सभी कार्यों से अवगत कराया। इसके अलावा प्रत्याशी को दिए मत को वीवीपैट से दिखाकर जागरूक किया। बताया कि वोट सबका अधिकार है। अपने विवेक से दिए गए प्रत्याशी के मत के सत्यापन के लिए इस मशीन से मतदान के लिए जगरुक किया जा रहा है। कहा कि ईवीएम के माध्यम से मतदाता को मतों का सत्यापन करने के लिए सदर तहसील में ईवीएम की प्रदर्शनी की जा रही है। जिससे मतदाता अपने दिए गए मतों का सत्यापन कर मतदान के दौरान पारदर्शिता बरत सकें।
पदम श्री सम्मान के लिए पुष्कर चौधरी के पिता आरसी चौधरी का हुआ है चयन
*#SURYA एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी को किया सम्मानित………..* *पदम श्री सम्मान के लिए पुष्कर चौधरी के पिता आरसी चौधरी का हुआ है चयन…………* *एमडी डॉ उदय ने इस बड़ी उपलब्धि पर अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी […]