ब्रेकिंग
अयोध्या। आलू की सब्जी बिना टमाटर के बन रही है। इससे पहले टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंची थी। इस बार कीमतें 250 रुपये के पार पहुंचने से पिछला रिकार्ड टूट गया है। नवीन सब्जी मंडी में थोक के भाव तो कम हैँ लेकिन ठेले पर सब्जी बेचने वालों ने तो सब्जी की कीमतों मे आग लगा दी है। प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लगाता है। लोगों का कहना है कि प्रशासन ठेलों पर बिकने वाली सब्जियों के दामों को भी नियंत्रित करें।
नोट- यह फुटकर भाव है।
अदरक – 300 रुपये, टमाटर – 220-250 रुपये, धनिया – 200 रुपये, लहसुन -150 से 180 रुपये, नींबू – 80-100, शिमला मिर्च – 60, कटहल – 30 से 40 रुपये, आलू – 12 से 15 रुपये, हरी मिर्च – 60 से 80 रुपये, लौकी – 20 से 30 रुपये, फूल गोभी – 80 से 100 रुपये, अरबी -40 से 50 रुपये।
भारत सरकार,स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण,टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर।विकास खंड जंगल कौड़िया के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोहरिया बाजार में भारत सरकार, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण, टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण। निरीक्षण अधिकारी रमेश चौबे की टीम ने कई कम्पोनेंट की स्थलीय स्थिति देखी और प्राथमिकता के तौर पर 15 शौचालयों का निरीक्षण किया जिसमें सकुशल प्रयोग में लाए […]