टांडा गांव के पोस्टमैन पर डाक द्वारा आए कागजातों पर धन उगाही का आरोप
गोला गोरखपुर
प्राप्त सूत्रो से
गोला तहसील क्षेत्र के टांडा गांव के पोस्टमैन पर डाक द्वारा आए कागजों को लोगों को देने के नाम पर धन उगाही करने का प्रकरण सामने आया है। जिसमें उसी गांव के एक व्यक्ति ने गांव के पोस्टमैन पर सरकारी एवं गैर सरकारी कागजों आदि के देने के नाम पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए एसडीएम गोला को पत्रक के माध्यम से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। इसके पूर्व भी उसी गांव के एक व्यक्ति ने कुछ दिनों पूर्व भी इसी तरह पासपोर्ट के नाम पर धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए पोस्ट मास्टर बड़हलगंज को पत्रक के माध्यम से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग किया था।लेकिन जांच में लिपा-पोती करके कोई ठोस कार्यवाही नही की गयी। जिसके कारण पुनः पोस्टमैन के हौसले बुलंद है और बेधड़क धन उगाही कर रहा है। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के टांडा गांव निवासी ज्योति भूषण तिवारी पुत्र रामकृपाल तिवारी ने अपने गांव के पोस्टमैन हंसनारायण तिवारी पुत्र विष्णु भगवान पर पोस्ट ऑफिस पर आये लोगो के सरकारी तथा गैर- सरकारी कागजों को देने के नाम पर धन-उगाही करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम गोला को पत्रक दिया है। पत्रक में बताया है कि इसके पूर्व भी इन्होंने गांव के ही विजय मौर्य पुत्र राम बड़ाई से पासपोर्ट के नाम पर धन-उगाही किया था। जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने पोस्टमॉस्टर बड़हलगंज को दिया था और जांच पोस्टऑफिस कौड़ीराम को मिला था। लेकिन जांच में कोई ठोस कार्यवाही नही की गयी।जिसके बाद आज भी उक्त व्यक्ति गरीब-दुःखियों से पैसा ऐंठ रहा है और यदि कोई विरोध कर रहा है तो गाली-गुप्ता देने पर उतारू हो जा रहा है।अतःमामले को संज्ञान में लेकर ठोस कार्यवाही किया जाय।
इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी गोला अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि पोस्ट मास्टर को जांच के लिए भेजा गया है जांच की गतिविधि आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर ने आयोजित की पत्रकारिता दिवस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी
*गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर ने आयोजित की पत्रकारिता दिवस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी* *ए आई से बुद्धिमत्ता जनित पत्रकारिता को खतरा: मणि* 👉 *ए आई बन सकता है भस्मासुर: मनोज तिवारी* 👉 *इंटरनेट ने किया स्मृति को कमजोर :चितरंजन* 👉 *पत्रकार शफी आजमी आनंद राय राजीव ओझा सुकीर्ति अस्थाना,दरख्शां ताजवर को मिला प्रतिभा सम्मान* […]