ठंड का भी असर नहीं पड़ा खादी खरीददारों पर
जुबली इण्टर कालेज, बक्शीपुर-गोरखपुर के परिसर में आयोजित खादी प्रदर्शनी में आज काफी ठंड के बावजूद भी जनपदवासियों की काफी संख्या में भीड़ आ रही है। यह प्रदर्शनी 07.01.2023 से प्रारम्भ होकर 21.01.2023 तक निरंतर चलती रहेगी। प्रदर्शनी में देश के अन्य प्रान्तों से काफी संख्या में स्टाल धारक अपने-2 उत्पाद और सामाग्री के साथ प्रदर्शनी में आये हुए है। प्रतापगढ़ के अचार मुरब्बा, सीतापुर के दरी, भदोही के कालीन, जम्मू कश्मीर के ड्राई फ्रूट, उत्तराखण्ड के सदरी/जैकेट, भागलपुर बिहार के सिल्क, पटियाला के तिल्ला जुती, कन्नौज के धूप बत्ती, लखनऊ के चिकन इम्ब्राइडरी, राजस्थान (बीकानेर) के पापड़, बड़ी, भुजिया, नमकीन, इटावा के चूर्ण, गोरखपुर चैरी चैरा के जुट बैग चर्म शिल्प, घरेलू वस्तुएं एवं अन्य ग्रामोद्योगी उत्पाद के अतिरिक्त माटीकला के अन्तर्गत उत्पादित वस्तुए व अन्य राज्यों/जनपदों से आये हुए उत्पाद रियायती दर पर उपलब्ध है। सूचना एवं जन सम्र्पक विभाग उ0प्र0 की ओर से ‘‘उपहार सांस्कृतिक दल’’ के नेता श्री बृज बिहारी दूबे अपने साथी कलाकरों के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ सुराजी गीत ‘‘राम जम राम जप राम जप भाई’’, जहाँ गंगा जमुना के निर्मल धार, बाटे सोने क चिरइया ईह देशवा हमार’’ गाकर प्रदर्शनी में श्रोतागणों से खूब वाह वाही बटोरी। प्रदर्शनी में कुल 108 स्टाल लगे है। कार्यक्रम का संचालन रेडियो जाकी नवीन पाण्डेय ने किया। सर्द मौसम के बावजूद आज काफी संख्या में पुरूष एवं महिला ग्राहक खरीदारी किये प्रदर्शनी में सुत कातने के चर्खे को देखकर खरीदरों के साथ आए बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। ग्राहकों ने काफी मात्रा में खादी के वस्त्रों के साथ-साथ ग्रामोद्योगी उत्पाद व घरेलू उपयोग के सामानों की खरीददारी की प्रदर्शनी के तीन दिनों में अब तक लगभग रू0 15.50 लाख की बिक्री हो चुकी है। प्रदर्शनी के बारे में लोगों ने आपस में बात चीत करते हुए देखे गये जो सामानों की काफी प्रशंसा कर रहे थे।
प्रदर्शनी में खादी बोर्ड के तरफ से प्रदर्शनी समिति के सदस्य श्री महेन्द्र यादव, मार्कण्डेय सिंह, विजय गुप्ता, शिवेन्द्र सिंह, आरिफ आदि लोग उपस्थित रहे। जनपद वासियों से परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी श्री ए0के0 पाल ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया और आग्रह किया कि प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर स्टाल धारकों से खरीदारी करें, तथा ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने में सहभागी बने।
सर्व सम्मानित जनता की शिकायत पर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ल गोला ने गल्ला ब्यवसाई के गोदाम पर मारा छापा और क्षेत्र में मचा हड़कंप
मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर गोला तहसील के क्षेत्रवासियों एवं ग्रामीणों की शिकायत पर एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य के निर्देशन में तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ल ने मंगलवार को अपने लाव लश्कर के साथ ब्लॉक गोला के ग्राम सभा हटवा दुबे पुरा में एक गल्लाव्यापारी के यहां छापेमारी कर खाद्य […]