डाबरा समाचार 24
गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानीराम सिक्टोर बाजार चौराहे के पास खड़े पिंटू सिंह का चैन व पैसा छीनने लगे पिंटू को जान से मारने की नियत से गोली मार दी जिसके पैर में गोली लग गया अपराधियों ने गोली चलाते हुए फरार हो गए चिलुआताल पुलिस ने स्वाट टीम की मदद से तीन अभियुक्तों गौरव यादव उर्फ गोलू पुत्र सुरेंद्र निवासी रामपुरचक थाना चिलुआताल जितेंद्र मौर्य पुत्र स्व अभिनंदन मौर्य निवासी सिक्टोर शिक्षा और थाना चिलुआताल नागेंद्र मौर्या पुत्र स्वर्गीय अभिनंदन मौर्या निवासी सिक्टोर थाना चिलुआताल को गिरफ्तार किया तीन अन्य अज्ञात अभियुक्त फरार होने में सफल हो गए उनको गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं उन्हें भी बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पिंटू सिंह की जान मारने के नीयत से अवैध असलहा से पैर में गोली मारकर चैन और पैसा लेकर गोली चलाते हुए अपराधी फरार हो गए गौरव यादव के ऊपर विभिन्न थाना अंतर्गत 8 मुकदमे पंजीकृत है जो चिलवातल थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है जितेंद्र मौर्य और नागेंद्र मौर्या के खिलाफ चिलुआताल थाना अंतर्गत चार चार मुकदमे पंजीकृत है गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 3200 नगद घटना में प्रयुक्त दो नाजायज पिस्टल 32 बोर दो अदद जिंदा खोखा कारतूस एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद हुआ गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल विनय कुमार सरोज उपनिरीक्षक प्रभारी स्वाट टीम मनीष कुमार यादव उपनिरीक्षक अम्बरीश बहादुर सिंह कां रोशन कुमार कां राहुल कुमार मौर्या हे कां राज मंगल सिंह हेड कां अरुण खरवार हेड कां राम इकबाल राव हेड कां कमलापति तिवारी कां इंद्रेश कुमार वर्मा सम्मिलित रहे।
हज़रत अबू बक्र के उर्स पर सजी महफिल, बांटा कंबल
पैग़ंबरों के बाद सबसे अफ़ज़ल हज़रत अबू बक्र हैं : कारी अफ़जल -हज़रत अबू बक्र के उर्स पर सजी महफिल, बांटा कंबल गोरखपुर। मुसलमानों के पहले खलीफ़ा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना अबू बक्र सिद्दीक़े अकबर रदियल्लाहु अन्हु के उर्स की पूर्व संध्या पर शनिवार को मस्जिद खादिम हुसैन तिवारीपुर में महफिल सजी। क़ुरआन की तिलावत […]