डा .एहसान, मनोज यादव,डा. विनय एवम सैय्यद सादान “ग्लोबल ह्यूमेनिटेरियन एवार्ड से हुए सम्मानित
कार्यक्रम में यू यन प्रतिनिधि अमेरिका डा रामकृष्ण शाह एवम मानद कुलपति सौहार्द डा सौरभ पाण्डेय की रही गरिमामयी उपस्थिति
गोरखपुर।
बिहार की राजधानी पटना में आयोजित सम्मान समारोह में नीरोजा ग्रीन इण्डिया परिवार फाउण्डेशन के द्वारा गोरखपुर शिक्षा क्षेत्र में डा. एहसान अहमद,पत्रकारिता क्षेत्र में गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के महामंत्री मनोज यादव, स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा में वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर ऑनरेरी डा.विनय श्रीवास्तव एवम सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में युवा समाज सेवी सैय्यद सादान को अपने अपने क्षेत्रों में किये जा कार्यों के लिए “ग्लोबल ह्यूमनेटेरियन एवार्ड 2023′ से सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता मानद कुलपति प्रमुख धराधाम इण्टरनेशनल सौहार्द शिरोमणि संत डा.सौरभ पाण्डेय एवम मुख्य अतिथि के रूप में यूनाइटेड नेशनअमेरिका प्रतिनिधि डा.आर.के. शाह उपस्थित थे।
समारोह के आयोजक नीरोजा ग्रीन इण्डिया परिवार के संस्थापक डा.नीरज गुप्ता ने मुख्य अतिथि डा.आर. के. शाह एवम् अध्यक्षता कर रहे संत डा.सौरभ पाण्डेय को स्मृति चिन्ह और प्रेम का प्रतीक गुलाब का पौधा देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में शिवकुमार सिंह दैनिक भास्कर के पत्रकार मनीष मिश्रा एवम आलोक दिवेदी को भी सम्मनित किया गया। समारोह के समापन पर डा. नीरज गुप्ता ने अतिथियों एवम् सम्मानित किये गये व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एमबीए की छात्रा को पांच लाख पचास हजार के वार्षिक पैकेज पर
गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कल दिनांक सात मई को आनलाइन मोड में छात्र छात्राओं के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, मैनेजमेंट ट्रेनी के पद हेतु बोडाफोन आइडिया कंपनी के लिए। वोडाफोन आइडिया के रिक्रूटमेंट मैनेजर सुश्री प्रतीक्षा दास ने बताया कि मैनेजमेंट ट्रेनी के […]