मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के चौकीदार – राम बदन मौर्य ग्राम सभा- पाजुपार जन्मतिथि 05 – 07- 1949 भर्ती तिथि- 1963 स्थायी पता- ग्राम व पोस्ट भीटी थाना – गगहा मोबाइल नंबर- 8853147584 चौकीदार राम बदन मौर्य यह रोजाना की तरह ड्यूटी पूरा होने के बाद यह अपने घर को जा रहे थे कि रास्ते में अचानक ऑटो चालक ने पीछे से धक्का मार दिया । राम बदन मौर्य को साइकिल में जिससे यह घायल होकर अचेत हो गए । जिससे वहां के स्थानीय लोगों ने तत्काल उनके लड़के पत्रकार- प्रहलाद मौर्य को सूचित किया जिससे तुरंत पत्रकार ने गगहा सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया जिससे डॉक्टर ने इनका इलाज किया,, तथा ऑटो को गगहा थाने में लोगों ने सुपुर्द कर दिया है।।
*प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी,जायज मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन*
रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। 25 सितम्बर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के द्वारा पत्राचार के माध्यम से किए गए अनुरोध पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और जायज समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन आप को बता दें […]