तराबीह स्थलों मस्जिदों के आसपास साफ सफाई व विद्युत व्यवस्था मुकम्मल हो
मुसलमानो की उम्मीदों को सरकार टूटने ना दे
गोरखपुर इमामबाड़ा मुतवाल्लिआन कमेटी के जानिब से माहे रमजान के पाक मौके पर एक आवश्यक बैठक मोहल्ला रसूलपुर में सैयद वसीम इकबाल के निवास स्थान पर संपन्न हुआ
जिसके प्रेम भाई चारगी से त्योहार मनाने की अपील की गई बैठक की अध्यक्षता इमामबाड़ा मुतवाल्लिआन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयाद इरशाद अहमद ने किया संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया
माहे रमजान के मौके पर जो सूत्र सामने आए हैं उसे 11 या 12 मार्च को चांद का दीदार होने की संभावना है जिस दिन चांद का दीदार होना है उसी दिन से नमाजे तराबी की शुरुआत होगी उसी दिन रात्रि से पहले रोजे आमद की शुरुआत होगी यानि पहली सेहरी होगी
मुसलमान में माहे रमजान को लेकर बे इंतेहा खुशी व उत्साह की लहर है उक्त सन्दर्भ में जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने जिला प्रशासन विद्युत प्रशासन जल निगम व नगर प्रशासन सभी जिम्मेदारों से कमेटी के जानिब से हम मांग करते हैं कि मुसलमानो के सबसे अहम पवित्र त्योहार में विद्युत व्यवस्था बेहतर से बेहतर हो सफाई व्यवस्था गंदगी का निराकरण युद्ध स्तर पर हो मस्जिदों तराबीह स्थलों के आसपास चूने का छिड़काव हो सफाई कर्मचारियों की उन जगहों पर अस्थाई ड्यूटी लगाई जाए देखने को मिलता है की नमाज तरबीह के वक्त विद्युत गुल हो जाती है यदि यह लोकल फाल्ट की वजह से हो तो दुरुस्त कर दिया जाए इरशाद अहमद ने आगे कहा कि आकस्मिक घटना घटित ना हो किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तराबीह स्थलों व मस्जिदों के आसपास समुचित पुलिस बल तैनात किया जाए
कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा माहे रमजान पर मुसलमानो की धार्मिक भावनाओं का कद्र करते हुए मौजूदा सरकार हर मुमकिन मुकम्मल व्यवस्था दे इस सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय मुसलमानो को उम्मीदे हैं उन उम्मीदों को सरकार टूटने ना दे
बैठक में मौलाना तामीर अहमद अजीजी सैयद वसीम इकबाल मोहम्मद अनीस एडवोकेट हामिद अंसारी शकील शाही महफूज आलम मोहम्मद आदिल अख्तर खान आकिब अंसारी हाजी जलालुद्दीन कादरी लड्डन खान मोहम्मद वसीम आदि
केंद्र सरकार आगामी चुनाव पूर्ण अंतिम बजट में देश की कर्मचारियों को सभी महत्वपूर्ण मांगे पूरा करे _रूपेश कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।10 मार्च राजकर्मचारी सयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मंत्री मदन मुराली शुक्ला, राजेश सिंह, श्याम नारायण शुक्ला, पंडित अशोक पांडे ,अनूप कुमार, इजहार अली, वरुण वैरागी, आदि ने गोरखनाथ मंदिर में सयुक्त बयान में कहा की केंद्र सरकार का चुनाव निकट है आचार संहिता लगनें हैं और अंतिम बजट भी केंद्र सरकार ला […]