आकाश सिंह गोला गोरखपुर
गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पी एम
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गाजेगढ़हा के उत्तर स्थित तरैना नाले में रविवार की शाम को एक 90 बर्षीय बृद्धा महिला का शव उतराते हुए मिला। सूचना पर गोला पुलिस मौके पर पहुची। और शव को बाहर निकलवाया। शव का शिनाख्त महुवाडाड़ के रूप में हुई। गोला पुलिस ने शव को कब्जे मेंलेकर पी एम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महुवाडाड़ निवासी कुमारी पत्नी स्व पतरु पाल उम्र 90 बर्ष बीते मंगलवार की सुबह चार बजे से घर से गायब हो गयी। परिजन काफी खोज बीन इधर उधर किये। लेकिन कही पता नही चला। रविवार की शाम मो तरैना नाले में उनकी लाश दिखी। ग्रामीणों ने सूचना गोला पुलिस को दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उम्र के हिसाब से उनकी दिमागी हालत ठीक नही थी। उनका पुत्र जवाहर बाहर रहता है।घर पर जवाहर की बहू व लड़के रहते है।
पंखे के कुंडी से लटककर किशोरी ने की आत्महत्या
आकाश सिंह गोला गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के घरावल गांव में एक किशोरी ने रविवार की देर शाम पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के शिवशरण की 16 वर्षीय छोटी पुत्री माधुरी कमरा बंद कर दुपट्टे के सहारे पंखे […]