मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।। भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर द्वारा बाबू अनिरुद्ध शाही गुरुकुल इंटरमीडिएट कॉलेज ददरी में संचालित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रगतिशील शिविर के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकांत शाही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक श्री जयप्रकाश शाही , गुरुकुल महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण त्रिपाठी और कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती मीरा यादव जी ने स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए टेंट गेट गैजेट का निरीक्षण कर किया
श्री जी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर विषम परिस्थिति में कुछ कर गुजरने एवं स्काउट गाइड के समस्त नियमों को जीवन में उतरने व देश के प्रति कर्तव्यों का पालन करने की जानकारी दी जाती है विद्यालय के एनसीसी अधिकारी श्री रितेश तिवारी जी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया
विद्यालय के निदेशक श्री विपिन शाही ने सभी आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया शिविर संचालक जिला प्रशिक्षक स्काउट राजू मौर्य ने रस्सी के उपयोग, गेट टेंट ,गैजेट की जानकारी दी इस अवसर पर विद्यालय के विकाश कश्यप, रणविजय यादव, राजकुमार यादव उपासना ,मधु रिप्शी शाही, ,अनामिका, नेहा, सुप्रिया,गूंजा सुमन इत्यादि लोग उपस्थित रहे
गोला नगर पंचायत में रामजानकी मुख्य मार्ग बना कूड़े का अंबार
गोला गोरखपुर नगर पंचायत गोला, जिले की दूसरी सबसे बड़ी नगर पंचायत बन चुकी है। लेकिन अभी उचित व्यवस्था न होने से नगरपंचयत का कूड़ा कचरा नदियों के किनारे से लेकर मुख्य सड़क के किनारे फेंका जा रहा है । जिससे नगर वासियों व राहगीरों में आक्रोश है। नगर पंचायत गोला की लगभग 50,000 आबादी […]