मनोज मिश्रा गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर क्षेत्र में आगामी त्योहार होली एवं सबेबारत को शान्ति पूर्ण रूप से मनाये जाने को लेकर स्थानीय पुलिस के द्वार बड़हलगंज थाना गोला थाना सहित पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ताकि त्योहार शान्ति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो सके।
उल्लेखनीय है कि सीओ- अंजनी कुमार पांडेय एवं एसडीएम- रोहित कुमार मौर्य के नेतृत्त्व में बड़हलगंज थाना गोला थाना में फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च में थाने तैनात जहॉं सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे वही सुरक्षा को लेकर दोनों थाना के प्रभारी लोगो को हिदायत भी दी, फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने लोगो से अपील करते हुये कहाकि त्योहार आपसी भाई चारे का होता है इसे आपसी शौहर्द के साथ मनाया जाना चाहिये अगर त्यौहार में कोई किसी तरह का ब्यवधान उतपन्न करता है तो इसकी तत्त्काल सूचना पुलिस को दें ताकि समय रहते उसपर कार्यवाइ किया जा सके।।
दीनी-दुनियावी तालीम के प्रति मुसलमानों को जागरूक किया जाए : निकहत
दीनी-दुनियावी तालीम के प्रति मुसलमानों को जागरूक किया जाए : निकहत मुस्लिम महिलाओं व पुरूषों का जलसा गोरखपुर। रविवार को तिवारीपुर स्थित मस्जिद खादिम हुसैन के बगल में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं व पुरूषों ने समाज को बेहतर बनाने के लिए सुबह से रात तक जलसा किया। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की […]