दिल्ली
प्राप्त जानकारी के अनुसार कई दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन की और से जानकारी और पूर्वानुमान दिखाया गया था , अब तक कैंसर के मरीज की संख्या में बढ़ोतरी का मुख्य कारण मिलावटी दूध भी है |भारत में सन 2025 तक 80 प्रतिशत भारतीय कैंसर से पीड़ित होंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का यह अनुमान बेहद चुकाने वाला है 87% प्रतिशत लोगों को कैंसर हो गा who कि इस सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई है इसके लिए थैली वाला दूध जिम्मेदार है आज जरूर इस बात की सुनिश्चित करने की है कि हम जो रोज खाने खाते – पीते हैं वह गंदा तो नहीं है आजकल कई खाद्य पदार्थो में ऐसी मिलावट आम है लोग अज्ञानी हैं और जागरूकता की कमी इसका कारण है ग्राहक जागो का नारा इन दोनों बिल्कुल शांत हो गया है सयमित खान – पीना भूल कर आज मनुष्य आलसी हो गया है खाना शरीर के लिए है जिभ के लिए नहीं।
बैग दूध में यूरिया वाशिंग पाउडर और दूध की जल्दी खराब होने से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल पाउडर होता है ये सब से खतरनाक है।
मदरहा गांव में युवती के उपर जान लेवा हमला
गोरखपुर बड़हलगंज बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मदरहा गांव के निषाद टोला में एक युवती के उपर कुछ मनबढों के द्वारा धारदार हथियार से जान लेवा हमला किया जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई गंभीर रूप से घायल युवती का, बड़हलगंज के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज। अभी तक क्यो हमला […]