चिलुआताल /गोरखपुर / चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसहरा में बुधवार को शाम को एक किशोर के ऊपर दबंगों के द्वारा प्राण घातक हमला कर दिया गया जिससे किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया पिड़ित के तहरीर पर चिलुआताल पुलिस मुकदमा कायम कर जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसर पिडित त्रिपुरारी पांडे पुत्र वंश गोपाल पांडे निवासी ग्राम पंचायत कुसहरा चिलुआताल थाने पर लिखित तहरीर देकर बताए हैं कि बुधवार की साम करीब 6: 45बजे के आस पास मेरा लड़का सुंदरम पांडे गाय को घारी में बांधकर घर आ रहा था कि घात लगाए बैठे संजय शर्मा पुत्र जंगी शर्मा व जनार्दन यादव पुत्र शिबली यादव निवासी गढ़ खुटवा चिलुआताल व एक अज्ञात ने धारदार हथियार व ईट से प्राण घातक हमला कर मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और यह कहते हुए फरार हो गए कि यदि गवाही करोगे तो जान से मार देंगे पिडित के लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर पीड़ित को मेडिकल परीक्षण कराने हेतु भेज दिया।
अवैध अतिक्रमण पर आज फिर गरजा नगर निगम का बुलडोजर
*अवैध अतिक्रमण पर आज फिर गरजा नगर निगम का बुलडोजर* *नगर निगम प्रवर्तन दल व पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में चला अभियान* *मिरिंडा पेट्रोल पंप टाउन हॉल से शास्त्री चौक तक चला अतिक्रमण अभियान* गोरखपुर । अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम के अधिकारियों ने कमर कस ली है नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के […]